ETV Bharat / state

Multilevel Parking In Bilaspur: मल्टीलेवल पार्किंग बना सफेद हाथी, ट्रैफिक पुलिस की परेशानी बढ़ी !

author img

By

Published : Jul 3, 2023, 11:11 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 10:39 AM IST

Multilevel Parking In Bilaspur बिलासपुर में लगातार गाड़ियों का दबाव बढ़ रहा है. गाड़ियों की संख्या तो बढ़ रही है. लेकिन पार्किंग की व्यवस्था आज भी ठप है. मल्टीलेवल पार्किंग होने के बाद भी लोग सड़क पर ही गाड़ियों को पार्क कर रहे हैं. न्यायधानी का मल्टीलेवल पार्किंग सफेद हाथी साबित हो रहा है.

Multilevel Parking In Bilaspur
बिलासपुर में मल्टीलेवल पार्किंग

बिलासपुर में मल्टीलेवल पार्किंग

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ का दूसरा बड़ा महानगर बिलासपुर को माना जाता है. यहाx लगातार शहर विकास के साथ ही गाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही थी, लेकिन अब तक यहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं थी. राज्य में कांग्रेस की सत्ता आने के बाद सबसे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़े शहरों में पार्किंग के लिए मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की घोषणा की थी. जिसके तहत बिलासपुर में तीन जगहों पर मल्टीलेवल पार्किंग बनाने के लिए बजट स्वीकृत किया गया था.

सड़कों पर ही खड़ी हो रही गाड़ियां: बिलासपुर नगर निगम और स्मार्ट सिटी के तहत बिलासपुर के कलेक्ट्रेट, कोतवाली थाना और पुराने बस स्टैंड में मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण शुरू कर दिया गया. कलेक्ट्रेट का मल्टीलेवल पार्किंग बनकर तैयार भी हो गया है. लेकिन अब भी वहां गाड़ी मालिक, मल्टीलेवल पार्किंग में वाहनों को खड़ी करने की बजाए, सड़कों के किनारे अपने वाहन खड़ी कर देते हैं. जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है.

बिलासपुर स्मार्ट सिटी के तहत बिलासपुर में तीन मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है. जिससे अब जल्द ही पार्किंग के मामले में बिलासपुर स्मार्ट हो रहा है. स्मार्ट सिटी लिमिटेड, गोल बाजार सिटी कोतवाली, नेहरू चौक कलेक्ट्रेट के बाजू और पुराने बस स्टैंड के पास मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण करा रहा है. मल्टी लेवल पार्किंग उन जगहों पर बनाया जा रहा है. जहां सबसे ज्यादा ट्रैफिक का दबाव रहता है. तीनों पार्किंग में लगभग 1 हजार कार और 4 हजार बाइक खड़ी करने की है क्षमता रहेगी. पहला मल्टी लेवल पार्किंग एसपी ऑफिस के सामने कलेक्ट्रेट के बाजू में, दूसरा सिटी कोतवाली थाना और तीसरा पुराना बस स्टैंड में निर्माणाधीन है. तीनों मल्टीलेवल के तैयार होने के बाद माना जा रहा था. लोग इन जगहों पर अपनी गाड़िया खड़ी करेंगे तो शहर को जाम की स्थिति से निजात मिलेगी. लेकिन ऐसे नहीं हो रहा है और आज भी गाड़ियां सड़कों पर ही नजर आ रही है.

Aam Aadmi Party Rally: बिलासपुर में कितनी सफल रही आम आदमी पार्टी की महारैली, देखिए तस्वीरें
Tree Cutting In Sanatorium : गौरेला के सेनेटोरियम परिसर में पेड़ की कटाई का विरोध, कटे हुए पेड़ को लोगों ने पहनाया कफन, जताया विरोध
Bilaspur Crime News: बिलासपुर में बैंक कर्मचारी बनकर ठग कर रहे फोन, हो जाइए सावधान !

वाहनों को पार्किंग तक पहुचाने में ट्रैफिक पुलिस के छूट रहे पसीने: बिलासपुर शहर में कलेक्ट्रेट के बाजू में मल्टीलेवल पार्किंग बनकर तैयार है. इसे शुरू भी कर दिया गया है. कलेक्ट्रेट के आसपास सभी शासकीय विभागों के साथ ही जिला न्यायालय और एसपी ऑफिस, नगर निगम कार्यालय जैसे दर्जनों विभाग स्थित है. इन विभागों में रोजाना हजारों लोग अपने काम के चलते पहुंचते हैं. लोगों के आने पर नेहरू चौक से लेकर जिला न्यायालय तक की सड़क के दोनों किनारों पर सैकड़ों कार और बाइक खड़ी रहती है. ट्रैफिक पुलिस लगातार लोगों से अपील करती रही है कि वह अपनी गाड़ियां मल्टीलेवल पार्किंग पर खड़ा करें, लेकिन लोगों के ऐसा नहीं करने पर अब ट्रैफिक पुलिस को एक नया काम मिल गया है. ट्रैफिक जवान गाड़ियों को उठाकर मल्टी लेवल पार्किंग पर लेकर जा रहे हैं. ट्रैफिक थाना के प्रभारी डीएसपी संजय साहू ने बताया कि लगातार वे आम जनता से अपील कर रहे हैं कि, मल्टी लेवल पार्किंग में अपनी गाड़ियां पार्क करें. लेकिन जनता मानने को तैयार नहीं है. इसलिए अब आम जनता की गाड़ियों को खुद ट्रैफिक पुलिस मल्टी लेवल पार्किंग तक ले जा रहे हैं, जिससे उन्हें अतिरिक्त कार्य करना पड़ रहा है.

Last Updated :Jul 4, 2023, 10:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.