ETV Bharat / state

बस्तर में स्वास्थ्य सुविधाएं इतनी बेहतर होंगी कि लोग इलाज कराने यहां आएंगे : सीएम

author img

By

Published : Jul 22, 2020, 12:21 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

CM bhupesh baghel inaugurated renovation work at Maharani Hospital
महारानी अस्पताल में नवीनीकरण कार्यों का लोकार्पण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर के महारानी अस्पताल में नवीनीकरण कार्यों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण-भूमिपूजन किया.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बस्तर के महारानी अस्पताल (जगदलपुर) में नए विकासकार्यों का उद्घाटन किया. बताया जा रहा है कि ये अस्पताल लगभग 7 करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से बना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर के लोगों का महारानी अस्पताल से भावनात्मक लगाव है. उन्होंने कहा कि महारानी जिला अस्पताल की सुविधाएं देश के किसी भी जिला अस्पताल से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी भी बस्तर के लोगों को इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यहां अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है, जिससे बाहर के लोग भी बस्तर आकर अपना इलाज करा सकेंगे.

CM bhupesh baghel inaugurated renovation work at Maharani Hospital
आमचो बस्तर का चिन्ह जारी

'डॉक्टर्स की कमी न हो'

मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए डॉक्टर्स की कमी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. मुख्यमंत्री ने महारानी अस्पताल में 1 करोड़ रुपए की लागत से मातृ-शिशु स्वास्थ्य संस्थान कादम्बिनी में कराए गए उन्नयन कार्य और 4 करोड़ 58 लाख रुपए की लागत से महारानी अस्पताल में बने मातृ-शिशु पैथोलॉजी लैब, ब्लड बैंक और डायलिसिस के लिए आवश्यक उपकरण का लोकार्पण किया.

पढ़ें- कोरोना महामारी के दौरान बेघर हुए पशु और पालतू जानवरों के लिए एक मां

कई नए निर्माण कार्य का भूमिपूजन और शिलान्यास
इसी तरह से उन्होंने महारानी अस्पताल में लगभग 50 लाख रुपए की लागत से नेत्र वार्ड के नवीनीकरण, लगभग 49 लाख रुपए की लागत से अस्पताल के दूसरे तल परिवर्धन के कार्य और 50 लाख रुपए की लागत से वर्तमान ओपीडी-MCH के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया. बघेल ने कार्यक्रम में क्षेत्र के विकास के लिए सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा, स्वास्थ्य और खेलकूद की अधोसंरचना विकसित करने के लिए 244 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत के 61 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. उन्होंने इनमें से 22 करोड़ 87 लाख रुपए की लागत के 11 कार्यों का लोकार्पण और 221 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत के कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया है.

'काजू प्रसंस्करण से जुड़ी महिलाओं को इसका लाभ'
सीएम ने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से बस्तर में लघु वनोपजों के वेल्यू एडिशन का अच्छा कार्य किया जा रहा है. बकावंड में काजू प्रसंस्करण के फिर से शुरू होने से काजू प्रसंस्करण से जुड़ी महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले साल के जैसे ही इस साल भी मलेरिया और उल्टी, दस्त के रोकथाम के लिए बेहतर प्रबंधन की आवश्यकता है.

इंद्रावती नदी के तट पर पौधरोपण कार्यक्रम

उन्होंने मलेरिया मुक्त अभियान और कुपोषण के खिलाफ अभियान में सफलता के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी. इस दौरान उन्होंने युवोदय के वॉलिंटियर्स और जिला प्रशासन से कहा कि बस्तर की आबोहवा के अनुकूल फलदार वृक्ष लगाएं, जिससे वहां के रहवासियों को उसका लाभ मिले सके. इंद्रावती नदी के तट पर पौधरोपण कार्यक्रम के तहत तिरथा ग्राम पंचायत में युवोदय के वॉलिंटियर्स ने सीएम बघेल के नाम पर 50 हजार पौधे लगाएं.

पौधरोपण से इंद्रावती नदी की खूबसूरती में चार चांद

सीएम बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए से युवोदय के वॉलिंटियर्स से चर्चा की. उन्होंने चर्चा मे कहा कि पौधरोपण से बस्तर की जीवन रेखा इंद्रावती नदी की खूबसूरती में चार चांद लगेगा. उन्होंने कहा कि काजू की तरह महुआ, ईमली सहित अन्य 31 लघु वनोपजों में वेल्यू एडिशन का काम होना चाहिए. उन्होंने इस बात खुशी जताई कि बस्तर के डिलमिली और दरभा क्षेत्र की आबोहवा काफी के लिए अनुकूल है. यहां 20 एकड़ में काफी उत्पादन के लिए किसानों को जोड़ा गया है.


पढ़ें- राजनांदगांव: 11 आईटीबीपी जवान समेत 20 और कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि


आमचो बस्तर का चिन्ह जारी
सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए से बस्तर में कॉफी, काजू, हल्दी जैसे प्रसंस्कृत उत्पादों की लॉन्चिंग की. सीएम ने कहा कि इन उत्पादों की मार्केटिंग के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं और प्राइवेट कंपनियों से अनुबंध किया जाए. यह भी ध्यान रखा जाए कि जितनी बाजार मांग हो, उसके अनुरूप उत्पादन हो. वहीं सीएम बघेल ने आमचो बस्तर अभियान के लोगों (प्रतीक चिन्ह) जारी किया है. इस अभियान में वृक्षारोपण और लघु वनोपजों के प्रसंस्करण का काम किया जा रहा है.

मंत्री, विधायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दी बधाई

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अंबिकापुर से, मुख्यमंत्री निवास से वन मंत्री मोहम्मद अकबर और उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बस्तर वासियों को अपनी शुभकामनाएं दीं. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम भी सूरजपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से कार्यक्रम में जुड़े. जगदलपुर के महारानी अस्पताल कार्यक्रम स्थल पर बस्तर सांसद दीपक बैज, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, विधायक चंदन कश्यप और राजमन बेंजाम, क्रेडा के अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार और जगदलपुर महापौर शफीरा साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे.

Last Updated :Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.