ETV Bharat / state

दुर्ग में दो पक्षों में क्यों हुआ बवाल, जानिए ?

author img

By

Published : Jul 3, 2022, 4:30 PM IST

दुर्ग में पैसे के लेनदेन मामले में दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. हमले में एक शख्स को काफी चोटें आई है. पुलिस ने इस केस में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

fight in durg
दुर्ग में मारपीट

दुर्ग: दुर्ग के वैशालीनगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया (case of money transaction fight between two parties in Durg ) है. बीते दिन देर शाम को एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया था. युवक को इतना पीटा गया कि उसे 12 टांके लगे हैं. सबसे हैरानी की बात तो ये है कि टीआई को अब तक इसकी खबर ही नहीं है.इस मामले में एफआईआर भी दर्ज नहीं किया गया है. पीड़ित को सुपेला शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये है पूरा मामला: बताया जा रहा है कि प्रकाश साव नाम के शख्स के साथ ईश्वर और भोला साव ने मारपीट की. प्रकाश अपने काम से जा रहा था, तभी ईश्वर ने उसे रोका और उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद घर से निकालकर प्रकाश को बुरी तरह पीट डाला. बैट, रॉड से भी पीटने का आरोप ईश्वर और भोला साव पर लगा है. इनकी पिटाई की वजह से प्रकाश को 12 टांके लगे हैं. इसके अलावा चेहरे पर चोट के कई निशान हैं. आंख के पास जबरदस्त चोट लगी है. सबसे हैरानी की बात तो ये है कि वैशाली नगर थाना एरिया में इतनी बड़ी घटना हो जाती है और थाना क्षेत्र के टीआई तक को इसकी खबर नहीं.

यह भी पढ़ें: कोरिया में मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में तीन गिरफ्तार

आरोपियों पर कई अन्य मामले दर्ज: बीते लंबे समय से वैशाली नगर थाना क्षेत्र में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. रात को पुलिस पेट्रोलिंग करने के वाहन सिर्फ अपना काम मे जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि भोला साव के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज है. सुपेला थाना क्षेत्र में अलग-अलग कई अपराधिक मामला दर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.