ETV Bharat / state

धमतरी में 500 रुपए की चोरी के आरोप से दुखी परिवार ने पिया जहर

author img

By

Published : Jul 20, 2021, 2:24 PM IST

Updated : Jul 20, 2021, 3:41 PM IST

6 people drank poison in Dhamtari Jugdehi village
धमतरी में चोरी के आरोप से परेशान पूरे परिवार ने पिया जहर

धमतरी के जुगदेही गांव में चोरी के आरोपों से आहत होकर एक परिवार के 6 सदस्यों ने जहर पी लिया. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

धमतरी: चोरी का आरोप एक परिवार को इतना नागवार गुजरा कि परिवार के सभी सदस्यों ने जहर पीकर जान देने की कोशिश की. समय रहते परिवार के सभी सदस्यों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी की हालात अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.

गुजरात से 7 लाख लूटकर भागे आरोपी रायपुर में गिरफ्तार, सूरत क्राइम ब्रांच के हवाले

अपमानित महसूस कर रहा था परिवार

मामला भखारा थाना क्षेत्र के जुगदेही गांव का है. यहां रहने दिलीप यादव और उनके परिवार पर पड़ोसियों ने घर में घुसकर चांदी की पायल और 500 रुपए की चोरी का आरोप लगाया. दिलीप यादव ने आरोपों को झूठा बताया. लेकिन पड़ोसियों और गांव वालों के आरोपों के बाद परिवार अपमानित महसूस करने लगा. गांव में बात फैलने और बेइज्जती के डर से फैमिली ने खुद को खत्म करने की ठानी और सभी ने जहर का सेवन कर लिया.

धमतरी में चोरी के आरोप से परेशान पूरे परिवार ने पिया जहर

आरोपों से परेशान होकर पी लिया कीटनाशक

जुगदेही का रहने वाला दिलीप यादव किसान है. परिवार में उनके अलावा पत्नी, दो बेटी और दो बेटे हैं. गांव में ही कुछ दिनों पहले चोरी की वारदात हुई थी जिसका आरोप ग्रामीणों ने दिलीप यादव पर लगाया था. इसे लेकर पूरी फैमिली परेशान चल रही थी. सोमवार की रात दिलीप यादव और उसके परिवार के सदस्यों ने खेत के लिए घर में रखे कीटनाशक को पी लिया.

रायपुर: सदर बजार की ज्वेलरी शॉप से 3 करोड़ की चोरी, फरार नौकर पर शक

सभी की हालत खतरे से बाहर

इसकी जानकारी मिलते ही गांव वालों ने सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों का कहना है कि सभी की हालात खतरे से बाहर है. भखारा थाना पुलिस पीड़ित परिवार के सदस्यों का बयान दर्ज कर इस मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated :Jul 20, 2021, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.