ETV Bharat / state

झीरम हत्याकांड कांग्रेस की आपसी लड़ाई का नतीजा: ननकी राम कंवर

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 10:01 PM IST

बीजेपी के विधायक और पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने झीरम नक्सली हमले पर बड़ा बयान दिया है Former minister Nanki Ram Kanwar. ननकी राम कंवर ने झीरम हमले के लिए कांग्रेस के नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है Nanki Ram Kanwar statement on Jhiram massacre. बिलासपुर दौरे के दौरान ननकी राम कंवर ने आदिवासी सीएम और आरक्षण के मुद्दे पर भी अपनी बात कही है. Politics on Jhiram Naxalite attack

Former minister Nanki Ram Kanwar
बिलासपुर पहुंचे पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर

बिलासपुर: झीरम नक्सली हमले का मामला एक बार फिर सियासत के केंद्र में आ गया है (Former minister Nanki Ram Kanwar). मंगलवार को बिलासपुर पहुंचे पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने झीरम नक्सली हमले पर बड़ा बयान दे डाला. ननकी राम कंवर ने झीरम नक्सली हमले को कांग्रेस की आपसी लड़ाई का नतीजा बताया है (Nanki Ram Kanwar statement on Jhiram massacre). ननकीराम कंवर ने कहा कि एक नेता दूसरे रास्ते तो दूसरा नेता दूसरे रास्ते गया, इसलिए नक्सली हमला हुआ और ये हमला कांग्रेस की लड़ाई की वजह से हुआ था.(Politics on Jhiram Naxalite attack)

पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर

बिलासपुर दौरे पर थे ननकी राम कंवर: बीजेपी विधायक और पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने बिलासपुर का दौरा किया. इस दौरान वह बघेल सरकार पर हमलावर दिखे. झीरम नक्सली हमले पर बोलते हुए ननकी राम कंवर ने कहा कि "झीरम हमले के लिए कांग्रेस की आपसी लड़ाई जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि मेरे गृहमंत्री रहने के दौरान झीरम हमले की घटना हुई थी. लेकिन आपसी झगड़े की वजह से कांग्रेस के काफिले पर नक्सली हमला किया गया था. एक नेता कहीं से गया तो दूसरा नेता कहीं से दूसरे रास्ते से निकला. स्पष्ट था कि कांग्रेसी नेताओं में आपसी लड़ाई ही झीरम हमले की वजह बनी".

आरक्षण पर कांग्रेस बकवास कर रही है: ननकीराम कंवर ने आरक्षण को लेकर राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है. इसके साथ ही कंवर ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री के मुद्दे को हवा दी है. पूर्वमंत्री ने कहा कि, "आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेसी कुछ भी कहें वो बकवास है. कांग्रेस आदिवासियों की इतनी हितैषी हैं तो उन्हें कानून बनाना चाहिए. आदिवासियों को कितना प्रतिशत आरक्षण देंगे ये तय करना चाहिए. प्रदेश में बहुमत में सरकार है ऐसे में सीधे उन्हे अध्यादेश जारी करना चाहिए. लेकिन ये सब करना छोड़ कांग्रेसी केवल बकवास कर रहे हैं. जो गरीबों को भवन मकान नहीं दे पा रहे हैं वे इस पर बात करने के लायक नहीं हैं".

ये भी पढ़ें: झीरम कांड की नए आयोग से जांच पर हाईकोर्ट की रोक, सीएम भूपेश ने बीजेपी पर किया वार


आदिवासी मुख्यमंत्री के मुद्दे पर क्या बोले ननकी राम कंवर: ननकीराम कंवर ने आगे एक बार फिर प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री के मुद्दे को हवा देते हुए कहा कि" पूर्व में जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तब राजनाथ सिंह से मैंने पूछा था कि मुझमें क्या कमी है. सीएम के लिए मुझे मना करने के बाद मेरे कहने पर ही डॉ रमन सिंह को सीएम बनाया गया था. मैं आज भी बोलता हूं, सीएम बनाएं ना बनाएं, लेकिन हमारे प्रयास करने से ही प्रदेश में सरकार बनेगी. आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने के सवाल पर दावा करते हुए कंवर ने कहा कि, मैं ऐसा नहीं बोलूंगा कि मैं चुनाव लड़ूंगा, लेकिन मुझे ही टिकट मिलेगा".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.