ETV Bharat / state

सस्ते दाम पर बिलासपुर राजीव भवन के लिए कांग्रेस को मिलेगी करोड़ों की बेशकीमती जमीन! बीजेपी ने उठाए सवाल

author img

By

Published : Dec 2, 2021, 5:29 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 6:10 PM IST

बिलासपुर में राजीव भवन (Rajiv Bhawan in Bilaspur) के लिए कांग्रेस को पुरानी बस स्टैंड की जमीन आवंटित की जा रही है. इस प्रस्ताव को नगर निगम की सामान्य सभा (Municipal General Assembly) में पास कर दिया गया है. लेकिन इसके साथ ही राजनीति भी तेज हो गई है.

Congress got land for Rajiv Bhavan!
राजीव भवन के लिए कांग्रेस मिली जमीन!

बिलासपुर: राजीव भवन (Rajiv Bhawan in Bilaspur) के लिए कांग्रेस को पुरानी बस स्टैंड की जमीन आवंटित की जा रही है. इस प्रस्ताव को बिलासपुर नगर निगम (Bilaspur Municipal Corporation) की सामान्य सभा में पास कर दिया गया है. इसकी स्वीकृति कैबिनेट से भी मिल गई है. लेकिन इतनी कीमती और यातायात के दबाव वाली जगह को कांग्रेस को दिए जाने पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं.

राजीव भवन के लिए कांग्रेस मिली जमीन! बीजेपी ने खड़े किए सवाल

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही भूपेश बघेल ने हर जिले में राजीव भवन बनाने की घोषणा की थी. इसी कड़ी में बिलासपुर के पुराने बस स्टैंड की खाली पड़ी जमीन को राजीव भवन के लिए कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है और जल्द ही कांग्रेस जमीन लेने की सारी प्रक्रिया पूर्ण कर लेगी.

UP में चलेगा छत्तीसगढ़ मॉडल, चौंकाने वाले आएंगे रिजल्ट

कांग्रेस पार्टी यहां भव्य आलीशान सर्व सुविधा युक्त राजीव भवन का निर्माण करने की तैयारी शुरू करने वाली है. कांग्रेस ने पुराने बस स्टैंड की जमीन में लगभग 35 हजार 853 वर्ग फिट जमीन की मांग की है. तहसीलदार ने 22 फरवरी तक दाव आपत्ति मांगा है और प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिला प्रशासन, जमीन कांग्रेस पार्टी को हैंडओवर कर देगा. वहीं कांग्रेस ने इसके लिए पार्टीगत तैयारियां भी शुरू कर दी है. जिसके लिए फण्ड भी एकत्रित किया जाएगा. सब कुछ ठीक रहा तो कांग्रेस यहां राजीव भवन तैयार कर पार्टी गतिविधियां यहा से संचालित करेगी.

बेशकीमती है पुराने बस स्टैंड की जमीन

पुराना बस स्टैंड की जमीन बेशकीमती बताई जाती है. यहां जिस जगह कांग्रेस को जमीन एलाट की जाएगी. वह शहर के मुख्य स्थलों में से एक है. यहां सामने में राजीव प्लाजा है. जहां थोक और चिल्हर के कई सामग्रियों की दुकाने हैं. कई एकड़ में नगर निगम ने यहां डबल स्टोरी की बड़ी बड़ी दुकान तैयार कर लीज पर दे रखी है. जिससे निगम को करोड़ो रूपये का राजस्व प्राप्त होता है. हर माह भारीभरकम किराया भी वसूलती है, जो निगम का राजस्व बढ़ता है. इसके अलावा इस स्थान से 6 सड़के निकलती है. ऐसे में यह जमीन की मार्केट वैल्यू आंकी जाए तो कम से कम में भी 20 हजार स्क्वायर फीट के हिसाब से 71 करोड़ की जमीन होती है.

नगर निगम को होगा करोड़ों का नुकसान

नगर निगम अपनी जमीनों पर कॉन्प्लेक्स या दुकान बनाकर उसे लीज पर देती है और इससे निगम को भारी भरकम राजस्व प्राप्त होता है. हर माह निगम दुकानों से किराया भी लेती है. जिससे नियम को राजस्व मिलता मिलता है, यदि पुराना बस स्टैंड की जमीन को कांग्रेस को दे दिया जाएगा, तो भारी भरकम राजस्व का नुकसान होगा. ये जमीन मार्केट रेट के हिसाब से 71 करोड़ रुपए का होता है. लेकिन पार्टी और सोसाइटियों को जमीन एलाट किया जाता है तो शासकीय मूल्य पर 10 फीसदी रकम लेकर जमीन दे दी जाती है. अगर कांग्रेस भवन के दी जाती है तो कितना राजस्व का नुकसान होगा.

17 दिसंबर को सीएम बघेल का पूरा होगा तीन साल का कार्यकाल, जानिए उपलब्धियां और चुनौतियां

पुराना बस स्टैंड के चारों ओर निकलती है प्रमुख 6 सड़कें

  • शहीद चौक,सीएमडी कॉलेज की ओर जाने वाली मुख्य सड़क
  • तेलीपारा गोलबाजार जाने वाली मुख्य सड़क
  • टिकरापारा, रवींद्रनाथ टैगोर चौक जाने वाली मुख्य सड़क
  • करबला, भजपा कार्यलय जाने वाली मुख्य सड़क
  • अग्रसेन चौक टेलीफोन एक्सचेंज जाने वाली मुख्य सड़क
  • इमलीपारा जाने वाली मुख्य सड़क

यदि कांग्रेस का राजीव भवन बन गया और वीआईपी कार्यक्रम हुआ तो सड़क बाधित की जाएगा. जिससे हजारों राहगीरों को पूरे दिन परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

पांच सौ लोगों का पलता है पेट

पुराना बस स्टैंड के अंदर 50 से भी ज़्यादा दुकाने हैं. जिसमें 3 सौ लोगों का परिवार चलता है और इससे लगभग 8 सौ लोगों का पेट पलता है ऐसे में यदि कांग्रेस को इस जमीन को दी गई तो इन लोगो के सामने पेट पालने की नौबत आ जाएगी.

तेज हुई बयानबाजी

इस मामले में भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कहा कि पिछली भाजपा की सरकार में नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल ने यहां मल्टी लेवल पार्किंग बनाने के लिए घोषणा की थी. राज्य सरकार को अनुमोदित करने प्रस्ताव भी भेजा गया था. लेकिन फिर सरकार बदलने के बाद कांग्रेस की सरकार आने पर अब इसे कांग्रेस भवन बनाने दिया जा रहा है. ऐसे में पब्लिक से जुड़ी योजना को दरकिनार कर किसी पार्टी को महत्व दिया जा रहा है.

वहीं इस मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी का कहना है कि काफी समय से राजीव भवन के लिए जमीन के लिए प्रयासरत रहे हैं और किसी प्रकार की किसी को दिक्कत नहीं होगी. साथ ही उन्होंने कहा उससे ये लगता है कि वो भाजपा कार्यालय करीब होने की वजह से ही वो राजीव भवन पुराने बस स्टैंड की जमीन में ले रहे हैं.

Last Updated :Dec 2, 2021, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.