ETV Bharat / state

Bijapur Corona cases: नक्सलगढ़ में कोरोना से हाहाकार, 18 से अधिक बच्चे कोरोना संक्रमित

author img

By

Published : Apr 12, 2023, 10:33 AM IST

Bijapur Corona cases
नक्सलगढ़ में कोरोना से हाहाकार

बीजापुर में डेंगू के बाद अब कोरोना संक्रमण का प्रकोप देखने को मिल रहा है. जिला में 18 से अधिक बच्चों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. सभी बच्चों को चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है.

बीजापुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. काफी तेजी से प्रदेश में कोरोना अपना पैर पसार रहा है. इस बीच छत्तीसगढ़ का नक्सलगढ़ यानी कि बीजापुर में कोरोना ने दस्तक दे दी है. यहां 18 से अधिक बच्चों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग सतर्क हो गया है.

सर्दी खांसी होने पर की जा रही जांच: नक्सलगढ़ में सर्दी खांसी होने पर बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया जा रहा है. इन बच्चों के कोरोना की जांच की जा रही है. दरअसल, बीजापुर में तीन बच्चों को सर्दी खांसी की शिकायत होने पर जांच की गई. जांच में तीनों बच्चे कोरान संक्रमित पाए गए. जिसके बाद भैरमगढ़ के बीएमओ ने एक टीम भेज कर बच्चों की जांच की. कुल 89 बच्चों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें 18 से अधिक कोरोना संक्रमित बच्चे मिले हैं.

यह भी पढ़ें: corona: छत्तीसगढ़ में डेंजर हुआ कोरोना, एक दिन में मिले 264 नए मरीज, एक्टिव केसों की संख्या 700 के पार

डेंगू के बाद नक्सलगढ़ में कोरोना का प्रकोप: बीजापुर में डेंगू के प्रकोप के बाद अब कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है. जिले के दो बालक आश्रमों से 18 से अधिक बच्चों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. सभी बच्चों को चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है.

चिकित्सा अधिकारी का बयान:भैरमगढ़ ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी संदीप कश्यप ने बताया कि हिंगुम और छोटेपल्ली स्थित बालक आश्रम के 18 बच्चों की एंटीजेन टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन बच्चों को डॉक्टरों की निगरानी में क्वारंटाइन किया गया है. जिले में कल बच्चों के अलावा तीन अन्य लोगों में कोरोना की पुष्टि की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.