ETV Bharat / state

पुरंदेश्वरी के विवादित बयान से बस्तर में गरमाई राजनीति, युवा कांग्रेस ने किया पुतला दहन

author img

By

Published : Sep 3, 2021, 9:27 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बीजेपी छत्तीसगढ़ प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी (BJP Chhattisgarh incharge D.Purandeshwari) के विवादित बयान पर युवा कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुशील मौर्य (Congress state general secretary Sushil Maurya) ने कहा कि कोई मुद्दा नहीं मिलता है तो बीजेपी के नेता ओछी राजनीति करते हैं.

bastar
पुरंदेश्वरी के विवादित बयान से बस्तर में प्रदर्शन

जगदलपुर: बस्तर में बीजेपी छत्तीसगढ़ प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी (BJP Chhattisgarh in-charge D.Purandeshwari) के विवादित बयान पर राजनीति गरम हो गई है. शुक्रवार को युवा कांग्रेस (Youth Congress) ने बीजेपी का पुतला फूंका और बीजेपी नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान पुलिस और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प भी हुई. कोई हताआहत की खबर नहीं है.

युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुशील मौर्य (youth Congress state general secretary) ने कहा कि भाजपा के तीन दिवसीय चिंतन शिविर (BJP three-day contemplation camp )में भाजपा के नेता कांग्रेस सरकार के खिलाफ एक भी मुद्दा ढूंढने में असमर्थ रही. मुद्दे से हट कर तीन दिन के चिंतन शिविर में जब कोई निष्कर्ष नहीं निकला तो सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए 'थूक' देने जैसे बयान को भाजपा नेता ने जारी कर दिए.

सुशील मौर्य ने कहा कि भाजपा ने साबित कर दिया कि ओछी मानसिकता के लोग भाजपा में ही हो सकते है. यही नहीं हाल ही में रायपुर में युवा मोर्चा के सदस्यों ने साई मंदिर की मूर्ति तोड़ कर शांत प्रदेश में धर्म के नाम पर लड़ाने की साजिश करते हैं. जिसमें सभी भाजपा के कार्यकर्ता पकड़े गए थे. वहीं धर्म के नाम पर लगातार भाजपा समुदायों के बीच विवाद उत्पन्न करने जैसे माहौल तैयार कर रही है जो भाजपा के पदाधिकारियों को शोभा नहीं देता.

Last Updated :Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.