ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में पीएम जनमन योजना कार्यक्रम आयोजित, टंकराम वर्मा ने हर व्यक्ति को लाभ मिलने का किया दावा

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 15, 2024, 10:27 PM IST

PM Janman Yojana program in Balodabazar: बलौदा बाजार में पीएम जनमन योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान टंकराम वर्मा ने दावा किया कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा. ​

PM Janman Yojana program organized in Balodabazar
बलौदाबाजार में पीएम जनमन योजना कार्यक्रम आयोजित

टंकराम वर्मा का दावा

बलौदा बाजार: जिले में पीएम जनमन योजना का कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान पीएम मोदी लोगों से वर्चुअल जुड़े. कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा शामिल हुए. यहां उन्होंने विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों को प्रमाण पत्र बांटा. दरअसल, पीवीजीटी के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान योजना की शुरुआत की गई है. योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम जनमन के हितग्राहियों से चर्चा किए.

लोगों को योजनाओं के लाभ का दिया आश्वासन: कसडोल नगर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के सभागार में सोमवार को पीएम जनमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री के उद्बोधन के बाद पीएम जनमन के तहत विभिन्न हितग्राहियों को प्रमाण पत्र बांटा गया. मेगा इवेंट में पीवीटीजी समूहों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं-टीकाकरण, सुरक्षित प्रसव, आयुष्मान कार्ड, वन अधिकार पत्र, राशन कार्ड आजीविका के साधनों के बारे में जानकारी दी गई. हितग्राहियों को पक्के आवास के साथ ही विभिन्न सुविधाओं से लाभान्वित किए जाने का आश्वासन दिया गया.

समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा लाभ: कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने गीत भी गाया. इसके बाद मंत्रीजी ने कहा कि, "आजादी के 75 सालों बाद देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पहली बार विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति को योजनाओ का सीधा लाभ मिल सके. हम सब को 2047 तक विकसित भारत का निर्माण करना है, जिसके लिए सभी की सकारात्मक सहयोग जरूरी है."

बता दें कि इस दौरान कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा और जांजगीर चांपा सांसद गुहा राम अजगले ने पीएम जनमन योजना के अंतर्गत दो मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाया. इसमें से एक यूनिट बल्दाकछार और औवराई के लिए निर्धारित की गई है. प्रत्येक गाड़ी 15 दिनों में गांव जाकर लोगों के स्वास्थ्य का जांच करेंगे.

कांकेर में साइबर ठगी का शिकार हुआ बीएसएफ का जवान, लाखों रुपए अकाउंट से हुए गायब
राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शंकराचार्यों को लेकर क्या बोल गए मंत्री जी ?
OMG ! सूरजपुर में ठगों ने मुर्दों को भी नहीं छोड़ा, ठगी की इस वारदात ने पुलिस के भी होश उड़ाए !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.