ETV Bharat / state

CM Bhupesh Baghel Balod tour: बालोद में मोदी सरकार पर बरसे सीएम बघेल

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 11:58 PM IST

CM Bhupesh Baghel Balod tour छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात के लिए बालोद जिले के दौरे पर हैं CM Baghel takes feedback of schemes in Balod. उन्होंने लोहारा विधानसभा के ग्राम कुसुमक्सा बाजार चौक में चौपाल लगाई. सीएम भूपेश ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा Bhupesh attacks central government.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात
CM Bhupesh Baghel Balod tour

बालोद: सीएम भूपेश बघेल ने लोहारा विधानसभा में चौपाल लगाई (CM Bhupesh Baghel Balod tour). इस दौरान एक शख्स ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद यहां कोई मुख्यमंत्री आया है और हमें बोलने का मौका दिया. मुख्यमंत्री को सुशीला साहू नाम की महिला ने कहा कि यहां पर मिट्टी तेल और गैस सिलेंडर का दाम काफी बढ़ गया है (CM Baghel takes feedback of schemes in Balod). आम जनता को काफी दिक्कतें हो रही है. मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार आम जनता की जेब से पाइप लगाकर पैसे निकाल रही है (Bhupesh attacks central government.).

बालोद में मोदी सरकार पर बरसे सीएम बघेल

मुख्यमंत्री ने कहा छत्तीसगढ़ी में समझाओ: कुसुमका के किसान भानु ने कहा कि यहां पर फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. इस पर सीएम ने उपसंचालक नागेश्वर लाल पांडे को समझाने के लिए कहा. वे अंग्रेजी में समझा रहे थे तो मुख्यमंत्री ने टोंकते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ी में समझाइये. फिर भी वो अच्छे से नहीं समझा पाए. फिर मुख्यमंत्री ने किसान को समझाया.

गोधन न्याय योजना की राशि में हो इजाफा: पोषण कुमार धनकर ने कहा कि मैं पशुपालक हूं और यहां पर सरकार ने गोधन न्याय योजना शुरू किया है. आज हम 2 रुपया किलो के हिसाब से गोबर बेच रहे हैं. इससे काफी कुछ मेंटेन हो जाता है. उन्होंने गोबर खरीदी के साथ ही गोधन न्याय योजना की राशि बढ़ाने की मांग की.

ये भी पढ़ें: CM Bhupesh Baghel Balod tour : बालोद दुर्ग जिले का रहा हिस्सा, मिल रहे पुराने लोग: भूपेश बघेल

स्कूटी से मार्केटिंग में दिक्कत सीएम ने दिया ई रिक्शा: स्वसहायता समूह से जुड़ी महिला प्रेमबती देवांगन ने कहा कि मशरूम बेच रही हूं. जिला प्रशासन ने मौका दिया. आज इस योजना से हमें काफी लाभ मिल रहा है. स्कूटी में सामान ले जाने में दिक्कत होती है. उन्होंने मुख्यमंत्री से एक ई रिक्शा की मांग की. मुख्यमंत्री ने ई रिक्शा देने की घोषणा की.

ज्योति के सपनों को सीएम ने दी उड़ान: ग्राम पुसावड की रहने वाली ज्योति चक्रधारी ने बताया कि उसने बीएससी की पढ़ाई कर ली है. वो एमएससी की पढ़ाई करना चाहती है. आर्थिक समस्या है. वो कराटे की प्लेयर है और नेशनल भी खेल चुकी है. मुख्यमंत्री ने ज्योति को 3 लाख रुपए देने की घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.