ETV Bharat / state

Balod online fraud टीचर से लाखों रुपये ठगी का आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 17, 2023, 12:42 PM IST

बालोद और साइबर सेल पुलिस ने टीचर से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया है.

Balod police arrests accused
बालोद पुलिस की झारखंड में कार्रवाई

बालोद: शिक्षक के निजी और स्कूल के खाते से लाखों रुपये पार करने वाले आरोपी को बालोद पुलिस और साइयबर सेल की टीम ने झारखंड से गिरफ्तार किया और उसे बालोद लेकर पहुंची. मामला घीना विद्यालय का है और प्राचार्य का नाम मिश्रीलाल ठाकुर है. आरोपी ने उनके निजी खाते से 33 हजार 568 रुपये और सरकारी स्कूल के खाते से 4 लाख 36 हजार रुपये पार कर लिए.

जानिए कैसे हुई ठगी: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दिनेश ने प्राचार्य मिश्रीलाल ठाकुर को बैंक अधिकारी बनकर फोन किया और उनका बैंक खाता बंद होने की सूचना देते हुए आधार अपडेट करने को कहा. जिसके बाद प्राचार्य आरोपी के झांसे में आ गए और एटीएम कार्ड का नंबर, सीवीवी नंबर व ओटीपी ले लिया. जिसके बाद आरोपी ने प्राचार्य के खाते से साढ़े 4 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली.

Online fraud Bilaspur: बिलासपुर में ठगी, ऑनलाइन बाइक खरीदी और कैशबैक के नाम पर उड़ाए पैसे

Online fraud Bilaspur: बिलासपुर में ठगी, ऑनलाइन बाइक खरीदी और कैशबैक के नाम पर उड़ाए पैसे

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौड़ ने बालोद थाने और साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की जिसके बाद जांच पड़ताल शुरू किया गया. जांच के बाद टीम धनबाद, झारखंड के लिए रवाना हुई. गठित टीम से बालोद से उपनिरीक्षक खगेन्द्र पठारे, आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक आकाश दुबे, आरक्षक पूरन देवांगन, आरक्षक मिथलेश यादव, आरक्षक रूपेश चौरे शामिल रहे. धनबाद से 30 साल के आरोपी दिनेश रविदास को ग्राम बरदंगाल पंचमहली थाना चिरकुण्डा से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से बैंक पासबुक और 2 मोबाइल फोन मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.