Online fraud Bilaspur: बिलासपुर में ठगी, ऑनलाइन बाइक खरीदी और कैशबैक के नाम पर उड़ाए पैसे

author img

By

Published : Mar 17, 2023, 9:20 AM IST

Updated : Mar 17, 2023, 11:32 AM IST

Online fraud Bilaspur

बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र में एक छात्र ठगी का शिकार हो गया. छात्र को ऑनलाइन बाइक बेचने का झांसा देकर उससे 47 हजार की ठगी कर ली गई. जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. वहीं दूसरे मामले में तोरवा थाना क्षेत्र से कैशबैक मिलने का झांसा देकर ठग ने छात्रा के खाते से पैसे उड़ा लिए.

बिलासपुर: बिलासपुर में लॉ की पढ़ाई करने वाला छात्र ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया है. जिसकी रिपोर्ट दर्ज की गई है. छात्र उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. जो बिलासपुर में रहकर लॉ की पढ़ाई कर रहा है. छात्र ने 8 मार्च को एक वेबसाइट पर बाइक बेचने का विज्ञापन देखा. उस पर दिए गए नंबर पर उसने संपर्क किया. जिसके बाद दोनों के बीच 26 हजार में बाइक का सौदा तय हुआ. इस सौदे के दौरान ही छात्र से ठगी कर ली गई.

कई किस्तों में लिए पैसे: कोनी थाना के एएसआई भरत राठौर ने बताया कि "अज्ञात मोबाइल धारक ने बाइक बेचने के लिए कई तरह से छात्र को झांसा दिया. जिसके बाद उससे अलग-अलग किस्त के माध्यम से छात्र से ऑनलाइन पेमेंट कराया. छात्र ने करीब 47 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बावजूद झांसेबाज ठग ने उससे और रुपयों की मांग की. इससे परेशान छात्र कोनी थाना पहुंचा. जहां उसने अज्ञात फोन नंबर धारक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया.. मामले में पुलिस जुर्म दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरु कर दी है."

यह भी पढ़ें: online fraud case in Raipur: ऑनलाइन ठगी केस में 60 लाख होल्ड रकम बैंक ने लौटाया नहीं, जानिए वजह

मकान किराये के नाम पर महिला से हुई थी ठगी: बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के एक महिला पटवारी को OLX में मकान का विज्ञापन देना महंगा साबित हुआ था. जालसाजो ने महिला के नंबर पर कॉल कर मकान को किराए पर लेने की बात कहते हुए उनके खाते से अलग अलग किस्त में करीब 2 लाख रुपए से ज्यादा का ट्रांजेक्शन कर लिया था. जिसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में महिला ने की थी.

यह है दूसरा मामला: बलौदाबाजार के रवान गांव की रहने वाली छात्रा दामिनी लहरी जो बिलासपुर के रेलवे ऑफिस में अप्रेन्टिस स्टेनों का काम करती है. उसके फोन में 10 मार्च की शाम को पौने छह बजे अज्ञात मोबाइल फोन नंबर से फोन आया. जिस पर उससे ओटीपी पूछकर उसके खाते से रकम उड़ाकर धोखाधड़ी कर लिया गया.



कैश बैक का झांसा देकर ठगी: अप्रेन्टिस कर रही छात्रा का खाता रवान के एसबीआई ब्रांच में है. जिस पर वह ऑनलाइन पेमेंट चलाती है. इसी बीच उसके फोन पर 10 मार्च को अंजान नंबर से फोन आया. जिस पर सामने वाले ने कहा कि "मैं ऑनलाइन पेमेंट एप के हेड ऑफिस से बोल रहा हूं. आपको एप में 1100 रुपये का कैश बैक मिला है.


ओटीपी बताते ही तुरंत कटा पैसा: इस दौरान अज्ञात ठग ने छात्रा से कैशबैक देने के नाम पर उससे ओटीपी. मांगे. जिसपर छात्रा ने उसे ओटीपी बता दिया. जिसके बाद तुरंत उसके खाते से 1100 रुपये कट गये. जिसके बाद अलग अलग किस्तो में 65015 रुपये उसके खाते से कट गए. जिस पर युवती को धोखाधड़ी का मामला छात्रा ने तोरवा थाने में पहुंचकर लिखाई.

Last Updated :Mar 17, 2023, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.