ETV Bharat / state

Balrampur Liquor Smuggling: छत्तीसगढ़ में खप रही यूपी की अंग्रेजी शराब, सड़क हादसे से खुली तस्करी की पोल

author img

By

Published : Jun 23, 2023, 5:50 PM IST

Updated : Jun 23, 2023, 7:28 PM IST

Balrampur Liquor Smuggling
छत्तीसगढ़ में खप रही यूपी की अंग्रेजी शराब

Balrampur Liquor Smuggling बलरामपुर पुलिस के हाथ अवैध शराब का जखीरा लगा है. शराब को उत्तर प्रदेश से बलरामपुर के रास्ते छत्तीसगढ़ में खपाया जा रहा था. पुलिस को अवैध अंग्रेजी शराब से भरी क्षतिग्रस्त गाड़ी की सूचना मिली. तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों उत्तरप्रदेश की शराब धड़ल्ले से खपाई जा रही है. जिले की बसंतपुर पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी जब्त की है, जो शराब से भरी हुई थी. इस तस्करी का खुलासा शराब ले जा रही गाड़ी के दुर्घटना होने से हुआ. अगर हादसा नहीं होता तो किसी को भी इस तस्करी की सूचना नहीं मिल पाती. तस्करों ने उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ की सीमा में पहले शराब पहुंचाई. हैरत की बात है कि किसी को भी इसकी जानकारी नहीं लगी.

नारायणपुर में शराब तस्करी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपी कांग्रेस नेता का करीबी
Bilaspur crime news ट्रेन में शराब की तस्करी, आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर चांपा में कच्ची महुआ शराब के साथ कांग्रेस नेता गिरफ्तार

यूपी से छत्तीसगढ़ में शराब तस्करी: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की सीमा उत्तर प्रदेश की सीमा से लगी हुई है. इसी रास्ते से अवैध तरीके से शराब का परिवहन कर छत्तीसगढ़ में खपाया जा रहा है. सीमा पर चेकपोस्ट भी लगा हुआ है. इसके बावजूद तस्करों को रोकने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है.

गाड़ी छोड़कर भागे तस्कर: जिले के बसंतपुर थाना की पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के प्रेमनगर और मेंढारी के बीच एक वाहन छतिग्रस्त हो गया है. जिसमें अंग्रेजी शराब भरी हुई है. इसके साथ ही मौके पर लोगों का जमावड़ा भी लगा हुआ है. पुलिस की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और भीड़ को वहां से किनारे किया. इस दौरान वाहन में कोई भी नहीं था. तस्कर वाहन में शराब को छोड़कर फरार हो गए.

थाना प्रभारी ने कहा, जल्द होगा खुलासा: बसंतपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि "दुर्घटनाग्रस्त वाहन में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब होने की सूचना मिली. पुलिस की टीम जिसके बाद मौके पर पहुंची और 67 हजार रुपए की अंग्रेजी शराब सहित वाहन को जब्त कर किया. दुर्घटना होते ही वाहन में मौजूद तस्कर शराब से भरी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा."

पुलिस अब फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जाल बिछा रही है. ताकि जल्द से जल्द यह पता लगाया जा सके कि, शराब की तस्करी का यह खेल कब से चल रहा है.

Last Updated :Jun 23, 2023, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.