ETV Bharat / state

Hot water tube well in Balrampur: दो महीने से ट्यूबवेल से निकल रहा गर्म पानी

author img

By

Published : Jan 17, 2022, 12:30 PM IST

Hot water coming out of tube well in Balrampur: बलरामपुर के नगरा गांव में खेत में सिंचाई के लिए बोर कराया गया. बोरिंग से पानी तो निकल रहा है लेकिन वो पानी गर्म है. पानी गर्म होने के कारण किसान अब इस पानी से अपने खेतों की सिंचाई भी नहीं कर पा रहा है.

hot water tube well
ट्यूबवेल से निकल रहा गर्मपानी

बलरामपुर: जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगरा में किसान कालधारी सिंह ने अपने खेत में सिंचाई के लिए बोर कराया, लेकिन ट्यूबवेल से गर्म पानी निकलने लगा. गर्म पानी होने के कारण किसान इस पानी को सीधे खेतों तक नहीं पहुंचा रहा है. पहले पानी को तालाब में छोड़ा जा रहा है. वहां ठंडा होने के बाद पानी को खेतों में पहुंचाया जा रहा है. गांव वालों का कहना है कि पानी का रंग और गंध तातापानी में निकलने वाले पानी की तरह है. जमीन के भीतर सल्फर तत्व की मात्रा ज्यादा होना बताया जा रहा है.

ट्यूबवेल से निकल रहा गर्म पानी

यह भी पढ़ें: सीएम बघेल के खिलाफ नोएडा में FIR: चुनाव प्रचार में कोरोना महामारी कानून के उल्लंघन का आरोप

किसान ने सिंचाई के लिए कराया था बोरिंग

किसान कालधारी सिंह ने बताया कि ' दो महीने पहले सिंचाई के लिए अपने खेत में 216 फीट बोरिंग कराया था. उस दौरान भी गर्म पानी निकला. इसके बाद जब ट्यूबवेल चालू किया. तो भी यही स्थिति रही. लगभग 2 महीने से ट्यूबवेल से लगातार गर्म पानी ही निकल रहा है. जिससे वे सीधे पानी को खेतों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं. पानी को तालाब में छोड़कर फिर सिंचाई के लिए उपयोग किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: corona update chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना से 7 मौत, बिलासपुर में ओमीक्रोन के 3 नए मरीज

तातापानी से निकलता है गर्म पानी

तातापानी के बाद बलरामपुर जिले में यह दूसरा स्थान है जहां से जमीन के भीतर से गर्म पानी निकल रहा है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जमीन में सल्फर तत्व होने के कारण यहां से निकलने वाला पानी गर्म निकल रहा है इसके पीछे सल्फर तत्व की मात्रा वजह हो सकती है. हालांकि अबतक पीएचई (Public Health engineering) विभाग को गर्म पानी निकलने की कोई जानकारी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.