ETV Bharat / state

Elephants team is active in Balrampur: बलरामपुर में घूम रहा हाथियों का दल, जान जोखिम में डालकर पिकनिक मनाने पहुंच गए लोग‌

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 8:01 AM IST

बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में वन विभाग की मनाही के बाद भी लोगों ने साल के पहले दिन अपनी जान को जोखिम में डाल दिया. लोग पलटन घाट, गुरुसिंधु जैसे पिकनिक स्पॉट पर बेधड़क पहुंच गए. नए साल की खुशियां सेलिब्रेट की. जबकि इलाके में हाथियों के दल को पहुंचने और लोगों से सतर्कता बरतने की वन विभाग और प्रशासन ने पहले से ही चेतावनी दे रखी थी.

People celebrated picnic by putting their lives at risk in Ramanujganj
रामानुजगंज जान जोखिम में डाल लोगों ने मनाया पिकनिक

बलरामपुरः जिले के रामानुजगंज में वन विभाग की मनाही के बाद भी लोगों ने साल के पहले दिन अपनी जान को जोखिम में डाला. बड़ी संख्या में पलटन घाट, गुरुसिंधु जैसे पिकनिक स्पॉट पर बेधड़क पहुंचे. इधर, इलाके में हाथियों के दल को पहुंचने और लोगों से सतर्कता बरतने की वन विभाग और प्रशासन ने पहले से ही चेतावनी दे रखी थी.

Sale of Liquor on New Year: छत्तीसगढ़ में नए साल के सेलिब्रेशन में करोड़ों की शराब पी गए लोग

कई दिनों से मचा रखा है इलाके में उत्पात

रामानुजगंज हाथी प्रभावित क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट पर नहीं जाने की प्रशासन ने अनाउंसमेंट कराया था. ग्राम पंचायत भीतरचुरा में 28 दिसंबर को हाथियों ने देवशरन पंडो नाम के युवक को बेरहमी से मार डाला था. बीती रात लुरगी गांव में हाथियों ने 7 घरों को तोड़ कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया.

बलरामपुर के रामानुजगंज क्षेत्र में पिछले 5-6 दिनों से हाथियों का दल (Group of Elephant's in Balrampur) घूम रहा है और जगह-जगह उत्पात मचा रखा है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने लोगों को पिकनिक स्पॉट पर नहीं जाने की चेतावनी दी थी. लेकिन नए साल में लोगों ने प्रशासन की सभी चेतावनियों को ही मानो ठेंगे पर रखा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.