ETV Bharat / state

विराट राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन: हरिओम पवार, शंभु शिखर और अनामिका अम्बर 25 को आयेंगे अम्बिकापुर

author img

By

Published : Apr 24, 2022, 8:27 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा में 25 अप्रैल को विराट राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में हरिओम पवार, शंभु शिखर और अनामिका अम्बर आएंगे.

Virat National Poet Conference
विराट राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन

सरगुजा: अम्बिकापुर में छत्रपति शिवाजी सेवा संघ द्वारा वीर शहीदों की स्मृति में स्थानीय कला केंद्र मैदान में 25 अप्रैल को विराट राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में हरिओम पवार, शम्भू शिखर, अनामिका जैन अम्बर सहित देश के अनेकों ख्याति प्राप्त कवि शामिल होंगे. कवि सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर है.

यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति, विधायकों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट तैयार, कमी दूर करने के दिए गए निर्देश

कार्यक्रम संयोजक अम्बिकेश केसरी ने बताया कि आमंत्रण पत्रिका और पोस्टर के विमोचन के बाद कवि सम्मेलन के आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. शहर में लंबे अरसे के बाद कवि सम्मेलन के आयोजन से छत्रपति शिवाजी सेवा संघ के साथ ही नगरवासियों में काफी उत्साह है. कला केंद्र मैदान में होने वाले इस कवि सम्मेलन में देश के नामचीन ख्यातिलब्ध कविगण कविता पाठ करेंगे.

वीर रस के वैश्विक ख्याति प्राप्त डॉक्टर हरिओम पवार, श्रृंगार की विश्व प्रसिद्ध कवियित्री अनामिका जैन अम्बर, हास्य रस के अंतर्राष्ट्रीय कवि द्वय शम्भू शिखर और हेमन्त पाण्डेय, ओज के कवि द्वय अमित शर्मा और कमल आग्नेय देशभक्ति, हास्य, लाफ्टर, व्यंग्य, श्रृंगार रस, नोक-झोंक हास-परिहास, ओज और संदेशपरक रचनाओं से काव्य प्रेमियों को आनन्दित करेंगे. छत्रपति शिवाजी सेवा संघ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मलेन नागरिकों के लिए पूर्णतः निःशुल्क है. सभी सहभागी कवियों ने आने के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दी है.

Last Updated :Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.