ETV Bharat / state

स्कूल वेंडे वर्राट पन्डूम अभियान के तहत 579 गांवों में सरकार देगी दस्तक - School Vende Varrat Pandum

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 25, 2024, 8:44 PM IST

Updated : May 25, 2024, 8:51 PM IST

नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को फिर से स्कूल लाने के लिए जिला प्रशासन ने "स्कूल वेंडे वर्राट पन्डूम" अभियान शुरु किया है.

School Vende Varrat Pandum campaign in Bijapur
स्कूल वेंडे वर्राट पन्डूम (ETV Bharat)

बीजापुर: शिक्षा को जन आंदोलन बनाने के लिए बस्तर जिला प्रशासन ने अनोखी पहल शुरु की है. बीजापुर कलेक्टर ने "स्कूल वेंडे वर्राट पन्डूम" अभियान की शुरुआत की है. अभियान के तहत शिक्षा विभाग से जुड़े कर्मचारी तीन नगरीय निकायों के 579 गांव में दस्तक देंगे. गांव में दस्तक देने का मकसद होगा ऐसे बच्चों की पहचान करना जो स्कूल छोड़ चुके हैं. बच्चों को दोबारा स्कूल लाने के लिए ये पहल शुरु की गई है. अभियान को सफल बनाने के लिए 624 सर्वे दल का गठन किया जाएगा. सर्वे दल के लोग गांव गांव जाकर ऐसे बच्चों की जानकारी जुटाएंगे जो स्कूल छोड़ चुके हैं.

स्कूल वेंडे वर्राट पन्डूम (ETV Bharat)

"स्कूल वेंडे वर्राट पन्डूम" अभियान की शुरुआत: अभियान की शुरुआत करते हुए कलेक्टर ने सर्वे दल के लोगों से कहा कि ''बच्चों को अच्छी और रोजगरा परक शिक्षा मिले इसके लिए आप सभी को कड़ी मेहनत करनी होगी. शिक्षा से वंचित लोगों को शिक्षा के सागर से जोड़ने के लिए आपको मैदान में उतरना होगा. हमारी कोशिश है कि बच्चों को शिक्षा के लिए अच्छा माहौल दिया जाए. साकारात्मक प्रयास किया जाए. ये अभियान एक दिन सबके लिए मिसाल बनेगा''.

''बच्चों की शिक्षा में जो वजह बाधा बन रही है उसे हमे दूर करना है. शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है. शिक्षा के बिना समाज के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है. बच्चों को शिक्षा से जोड़ना हमारा काम है. सब मिलकर अगर मेहनत करेंगे तो "स्कूल वेंडे वर्राट पडूंम" महाअभियान जरूर सफल होगा. बच्चे जो स्कूल छोड़ चुके हैं वो फिर स्कूल के कैंपस में नजर आएंगे''. - अनुराग पांडेय, कलेक्टर, बीजापुर

रंग लाएगा अभियान: नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में स्कूल चले अभियान जिसे स्थानीय भाषा में "स्कूल वेंडे वर्राट पन्डूम" कहा जाता है जरुर रंग लाएगा. नक्सलवाद के दंश के चलते बड़ी संख्या में स्कूल बच्चे पढ़ाई छोड़ देते हैं. सरकार की ये पहल काबिले तारीफ है.

प्राइवेट स्कूलों पर सरकार जल्द कसेगी शिकंजा, 5 सालों के ड्राप आउट की होगी अब समीक्षा - cg right to education act
स्वामी आत्मानंद स्कूल और बच्चों का भविष्य अधर में !, जानिए वजह - Admission in Swami Atmanand School
स्वामी आत्मानंद स्कूल एडमिशन प्रोसेस, 50 परसेंट सीट लड़कियों के लिए रिजर्व, जानिए प्रवेश की पूरी प्रक्रिया - Swami Atmanand School
Last Updated : May 25, 2024, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.