ETV Bharat / state

स्वामी आत्मानंद स्कूल एडमिशन प्रोसेस, 50 परसेंट सीट लड़कियों के लिए रिजर्व, जानिए प्रवेश की पूरी प्रक्रिया - Swami Atmanand School

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 14, 2024, 6:08 PM IST

छत्तीसगढ़ में आत्मानंद स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नए सत्र के लिए 50 फीसदी सीट लड़कियों के लिए आरक्षित किया गया है. उसके बाद 15 मई तक लॉटरी से प्रवेश की प्रक्रिया पूरी होगी. एडमिशन से जुड़े अन्य नियम जानिए

SWAMI ATMANAND SCHOOL
स्वामी आत्मानंद स्कूल एडमिशन प्रोसेस (ETV BHARAT)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद स्कूलों में एडमिशन के लिए जद्दोजहद शुरू हो चुकी है. आत्मानंद स्कूल में इस बार 50 फीसदी सीट लड़कियों के लिए रिजर्व रखी गई है. जबकि बाकी की अन्य सीटों पर लॉटरी के जरिए प्रवेश प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. नए शिक्षण सत्र के लिए स्वामी आत्मानंद स्कूल में 10 मई तक आवेदन बुलाए गए थे. 11 मई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. 11 से 15 मई तक लॉटरी के माध्यम से एडमिशन प्रक्रिया चालू रहेगी. प्रवेश संबंधी पूरी प्रक्रिया 20 मई तक पूरी कर ली जाएगी.20 मई के बाद स्वामी आत्मानंद स्कूल में भर्ती नहीं हो सकेगी।

शिक्षा विभाग किस प्रकार कर रहा प्रवेश प्रक्रिया: स्कूल शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में शिक्षण सत्र 2023-24 की शुरुआत की तैयारी हो चुकी है. इसके लिए कुल 403 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय और 348 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मध्य विद्यालय संचालित हैं. इन विद्यालयों में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.रायपुर की बात की जाए तो यहां कुल 36 स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित है. जिसमें से 33 स्कूल अंग्रेजी माध्यम के हैं और तीन हिंदी माध्यम के स्कूल संचालित हैं. भर्ती प्रक्रिया के तहत 33 अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में लॉटरी के जरिए छात्र-छात्राओं को एडमिशन दिया जा रहा है. हर स्कूल में एक कक्षा के लिए 50 सीट निर्धारित हैं. इस तरह रायपुर में अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कुल 1650 सीट है. इसके लिए लगभग 4500 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. 11 से 15 मई तक लॉटरी के जरिए छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा. वही हिंदी मध्यम स्वामी आत्मानंद स्कूल में बैठने की क्षमता के अनुसार छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा.

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में एडमिशन का क्या है नियम ?

  1. एडमिशन के लिए आवेदन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकेगा.
  2. एक स्टूडेंट एक विद्यालय में एप्लीकेशन दे सकता है.
  3. अंग्रेजी माध्यम के 152 प्राथमिक तथा 153 पूर्व माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को कक्षा 6वीं एवं कक्षा 9वीं में प्राथमिकता से एडमिशन दिए जाएंगे
  4. "महतारी दुलार योजना अंतर्गत कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को विशेष प्राथमिकता से प्रवेश दिया जायेगा. एडमिशन के लिए आवेदन पत्र के साथ गार्जियन का मृत्यु प्रमाण पत्र लगाना होगा.
  5. प्रत्येक क्लास में खाली सीट पर 50 प्रतिशत छात्राओं का चयन किया जायेगा. लड़कियों की पर्याप्त संख्या नहीं मिलने पर लड़कों के एडमिशन से सीट भरे जा सकेंगे
  6. बीपीएल एवं आर्थिक रूप से कमजोर गार्जियन के बच्चों के एडमिशन के लिए 25 फीसदी सीट आरक्षित है. इसके लिए उन्हें आय प्रमाण पत्र देना होगा.
  7. कुल खाली पदों के 25 प्रतिशत सीटों पर आवेदक बच्चों का प्रवेश लॉटरी सिस्टम से होगा अर्थात कंप्यूटर के माध्यम से रेंडमली चयन किया जायेगा.
  8. रिक्त सीटों पर अधिक आवेदन होने पर लॉटरी से चयन किया जा सकेगा
  9. कक्षा पहली में प्रवेश हेतु विद्यार्थी की आयु 31 मई 2024 की स्थिति में 5 वर्ष 6 माह से 6 वर्ष 6 माह के बीच होनी चाहिए

इस तरह छत्तीसगढ़ में आत्मानंद स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है. आप इन नियमों का पालन कर अपने बच्चों का एडमिशन यहां करवा सकते हैं.

आत्मानंद स्कूल में एडमिशन की भीड़, लॉटरी से मिलेगी सीट

छत्तीसगढ़ के आत्मानंद स्कूलों में गर्ल्स एजुकेशन पर फोकस, 50% सीटों पर मिलेगा लड़कियों को एडमिशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.