ETV Bharat / state

TS Singhdeo On PM Modi Chhattisgarh Visit: पीएम के छत्तीसगढ़ दौरे पर टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान, कहा- नरेंद्र मोदी चीफ मिनिस्टर का चुनाव लड़ेंगे तो भाजपा को हो सकता है फायदा

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 14, 2023, 10:18 AM IST

Updated : Sep 14, 2023, 12:54 PM IST

TS Singhdeo On PM Modi Chhattisgarh Visit छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे और भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर तंज कसा है. TS Singhdeo In Surguja

TS Singhdeo on pm modi chhattisgarh visit
पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर टीएस सिंहदेव

पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर टीएस सिंहदेव

सरगुजा : छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी के दौरे को लेकर कहा कि उनके दौरे से प्रदेश की जनता पर कुछ प्रभाव नहीं पड़ेगा. यहां के मतदाता जानते हैं कि किसे वोट देने से उन्हें फायदा होगा. बता दें की पीएम नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. रायगढ़ में पीएम 6000 करोड़ की योजनाओं की सौगात छत्तीसगढ़ को देने वाले हैं.

सिंहदेव ने पीएम मोदी को दी छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री चुनाव लड़ने की सलाह: सिंहदेव ने कहा कि पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ में कुछ काम करना नहीं है. पिछले 5 साल में वह छत्तीसगढ़ में सिर्फ एक बार आए. अब चुनाव पास आने के दौरान उनकी छत्तीसगढ़ यात्रा से उन्हें कुछ हासिल नहीं होने वाला है. यहां के मतदाता जानते हैं कि ये प्रधानमंत्री का चुनाव नहीं है वे स्थानीय नेता से ही प्रभावित होंगे. PM Modi Chhattisgarh Visit

नरेंद्र मोदी आकर चीफ मिनिस्टर का चुनाव लड़ेंगे तो कुछ फर्क पड़ सकता है. मोदी जी आकर बोले कि मैं छत्तीसगढ़ आकर काम करुंगा तो मतदाता एक बार सोच सकता है कि अब भाजपा से मोदी जी मुख्यमंत्री बनेंगे. तब मतदाता सोचेंगे कि हम भाजपा को वोट दें या ना दें. दिल्ली का काम प्रदेश में कुछ खास असर नहीं डालता-टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

PM Narendra Modi Chhattisgarh Visit: पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, रायगढ़ में 6000 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात
PM Modi Visit To Raigarh: पीएम मोदी का रायगढ़ दौरा, छत्तीसगढ़ को देंगे 6 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात , क्रिटिकल केयर ब्लॉक की रखेंगे आधारशिला
PCC Chief Deepak Baij Korba Visit: कोरबा में दीपक बैज का बड़ा दावा, चुनावी तैयारियों में हम बीजेपी से काफी आगे, जल्द आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची

भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर सिंहदेव: छत्तीसगढ़ में भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर भी टीएस सिंहदेव ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के जरिए भाजपा ने छत्तीसगढ़ में परिवर्तन का मन बनाया है. लेकिन उनके मन का परिवर्तन हो जाए तो ज्यादा अच्छा है. भाजपा आए दिन देश को तोड़ने वाली दूषित मानसिकता के कार्यक्रम करती है. अपना मन बदलकर भाजपा ये सब छोड़ दे तो ज्यादा अच्छा होगा.

भाजपा की परिवर्तन यात्रा के पहले चरण की शुरुआत 12 सितंबर से दंतेवाड़ा से शुरू हो चुकी है. दूसरा चरण शुक्रवार से जशपुर से शुरू होगा. बताया जा रहा है बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जशपुर में परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे.

Last Updated :Sep 14, 2023, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.