ETV Bharat / state

राज्यपाल के हाथों सम्मानित होंगे सरगुजा के ये तीनों छात्र-छात्रायें

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 12:44 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

three students of surguja
सम्मानित होंगे सरगुजा के ये तीनों छात्र-छात्रायें

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना (National service Scheme)में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) हर वर्ष राष्ट्रीय सेवा योजना में उत्कृष्ट कार्य संपादन के आधार पर स्वंयसेवक (swayamsevak)छात्र-छात्राओं (students)को कैश राशि और सम्मान पत्र ( letter of appreciation) देकर सम्मानित करता है. ऐसे में इस साल भी 3 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है, जिन्हें राज्यपाल(Governor) के हाथों 24 सितंबर को सम्मानित किया जाएगा.

सरगुजा: राष्ट्रीय सेवा योजना (National service Scheme) में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग(sarguja sambhag) के तीन छात्रों (three students) का चयन राज्य स्तर (state level) पर किया गया है. 24 सितंबर को राजधानी रायपुर में आयोजित समारोह में इन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा.

छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग हर साल राष्ट्रीय सेवा योजना में उत्कृष्ट कार्य के आधार पर स्वंयसेवक छात्र-छात्राओं को नकद राशि एवं सम्मान पत्र प्रदान कर उनको समाज सेवा के लिए सम्मानित करता है. ऐसे में वर्ष 2020-21 में दक्षता एवं उत्कृष्टता के आधार पर संत गहरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा से गठित चयन समिति व कुलपति की अनुशंसा से भेजे गए 11 आवेदन में से 3 स्वयंसेवक छात्रों को पुरस्कार देने के लिए राज्य स्तर पर चयन किया गया है.

Rain update: अगले 5 दिन कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश, 26 से 28 सितंबर तक बस्तर संभाग में अलर्ट

पं.दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में होंगे सम्मानित

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस (National Service Scheme foundation day) पर 24 सितंबर को रायपुर के पं.दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम (Pt Deendayal Upadhyay Auditorium) में सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसूइया उइके तीनों छात्रों को सम्मानित करेंगी. कार्यक्रम में उमेश पटेल उच्च शिक्षा मंत्री, भुवनेश यादव विशेष सचिव उच्च शिक्षा और शारदा वर्मा आयुक्त उच्च शिक्षा व राज्य रासेयो अधिकारी व उप सचिव उच्च शिक्षा डॉ. समरेंद्र सिंह उपस्थित रहेंगे.

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा से चयनित NSS के स्वयंसेवकों में फलक परवीन साईं बाबा आदर्श महाविद्यालय अंबिकापुर, विशाल देवांगन राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर और कुमारी रितु देवांगन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अधिना सलका सूरजपुर को सम्मान से नवाजा जाएगा. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अशोक सिंह व विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वय डॉक्टर अनिल सिन्हा ने खुशी जाहिर करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

Last Updated :Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.