ETV Bharat / state

Ambikapur News: बलात्कार का विचाराधीन कैदी अस्पताल के जेल वार्ड से फरार

author img

By

Published : Jun 2, 2023, 6:05 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

Prisoner escapes from hospital jail ward
विचाराधीन कैदी फरार

अंबिकापुर में जेल वार्ड में इलाज करा रहा के आरोप में विचाराधीन कैदी फरार हो गया है. आरोपी को तबियत खराब होने की वजह से मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती कराया गया था. जो प्रहरियों को चकमा देकर गायब हो गया.

विचाराधीन कैदी फरार

अंबिकापुर: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेल वार्ड से एक कैदी फरार हो गया है. बलात्कार के आरोप में विचाराधीन कैदी की तबीयत बिगड़ने के कारण उसे मेडिकल कालेज अस्पताल के जेल वार्ड में एडमिट किया गया था. लेकिन प्रहरियों की चूक से कैदी भागने में सफल हुआ.

मनेन्द्रगढ़ से लाया गया सेंट्रल जेल: मूलरूप से बिहार का रहने वाला गोपाल रजक 376 का विचारधीन कैदी था. जिसे मनेन्द्रगढ़ जेल से 30 मई को अंबिकापुर के सेंट्रल जेल लाया गया था. यहां विचाराधीन कैदी की अंबिकापुर के सेंट्रल जेल में तबीयत खराब हो गई. कैदी की तबीयत बिगड़ने पर उसे अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज के जेल वार्ड में भर्ती कराया गया था.


मणिपुर पुलिस ने दर्ज किया अपराध: अस्पताल में विचाराधीन कैदी का इलाज किया जा रहा था. लेकिन गुरुवार रात मौके का फायदा उठाकर वार्ड से हथकड़ी खोलकर कैदी फरार हो गया. सूचना मिलते ही मणिपुर पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की पतासाजी में जुटी गई है.

Surguja News: आखरी समय में परिजनों ने छोड़ा वृद्धा का साथ, अस्पताल में छोड़कर भागे
Ambikapur: भाभी ने देवर पर किया कुल्हाड़ी से वार, हालत गंभीर
Surguja News: आखरी समय में परिजनों ने छोड़ा वृद्धा का साथ, अस्पताल में छोड़कर भागे


किसकी चूक: यह कोई पहला मामला नही है पहले भी अस्पताल के जेल वार्ड से कैदी फरार होते रहे हैं. पूर्व की घटनाओं में सुरक्षा के जिम्मे में लगे प्रहरियों को सस्पेंड भी किया गया था. लेकिन प्रहरी अब अलग ही समस्या बता रहे हैं. सुरक्षा में तैनात गार्ड ने बताया कि जेल वार्ड जनरल वार्ड की तरह होने की वजह से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता नहीं हो पाती है इसलिए यहां इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं. क्योंकि अस्पताल में आने वाले मरीज के परिजन सहित मरीज भी उसी रास्ते से आना-जाना करते हैं.

Last Updated :Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.