ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के इस जिले में शराब ने रोकी बेटियों की पढ़ाई, जिम्मेदारों से कार्रवाई की उम्मीद - Girls education

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 18, 2024, 8:47 PM IST

छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की मांग वर्षों से की जा रही है. कई सरकारें आई और गई लेकिन इस ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है. अब तो शराब की वजह से छत्तीसगढ़ की बेटियों की पढ़ाई पर आफत है. आखिर ऐसा क्यों है इस रिपोर्ट से जानिए.

GIRLS EDUCATION AFFECTED BY LIQUOR
कटगी में शराब दुकान को स्कूल के रास्ते से हटाने की मांग (ETV BHARAT)

स्कूल के रास्ते से शराब दुकान हटाने की मांग (ETV BHARAT)

बलौदाबाजार: बलौदाबाजार में शराब दुकानों की वजह से बेटियों की पढ़ाई बाधित हो रही है. कटगी ग्राम पंचायत में कई बेटियां शराब की दुकान से परेशान हैं. उनका कहना है कि स्कूल जाने के रास्ते में शराब का दुकान है जिससे उन्हें स्कूल आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई लड़कियां इस वजह से इस स्कूल में पढ़न ानहीं चाहती हैं. यही वजह है कि छात्राओं ने स्कूल के रास्ते में शराब दुकान को हटाने की मांग की है. उन्होंने कलेक्टर को इस बात को लेकर लिखित आवेदन दिया है.

GIRLS EDUCATION AFFECTED BY LIQUOR
छात्राओं का आवेदन (ETV BHARAT)

शराब दुकान नहीं हटाया गया तो पढ़ाई करनी पड़ेगी बंद: आवेदन देने वाली छात्राओं ने कहा कि अगर शराब दुकान को नहीं हटाया गया तो वो स्कूल आना जाना बंद कर देंगी. कलेक्टर को आवेदन देने वाली छात्राओं का कहना है कि अगर स्कूल के रास्ते से शराब की दुकान को नहीं हटाया गया तो लड़कियों की पढ़ाई बंद होने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार होगा.

"हम ग्राम कटगी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं हैं. पढ़ाई करने के लिए प्रतिदिन स्कूल जाते हैं. स्कूल के रास्ते में ही सरकारी शराब दुकान है. यहां शराबियों की भीड लगी रहती है. वे छींटाकशी करते हैं. स्कूल जाने का दूसरा रास्ता न होने की वजह से हम इसी रास्ते का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर हैं. इसलिए हमारी गुजारिश है कि हमारे स्कूल के रास्ते से शराब के दुकान को हटा दिया जाए": नेहा कैवर्त्य, छात्रा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटगी

शराब दुकान के पास मौजूद लोग करते हैं कमेंट: लड़कियों ने अपनी शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि शराब दुकान के पास मौजूद लोग उनके ऊपर कमेंट करते हैं. छात्रा दुर्गा यादव ने बताया कि "स्कूल आते जाते वक्त रोजाना शराबियों से सामना होता है. कई बार शराबी लोग कमेंट्स करते हैं. जिससे हम बुरी तरह भयभीत हैं. इस लिए हम प्रशासन से इस दुकान को बंद करने की मागं करते हैं"

छात्राओं ने कहा हम बुरी तरह परेशान हैं: छात्राओं ने कहा कि वह बुरी तरह परेशान है. छात्रा प्रतिभा साहू ने बताया कि" हर रोज रास्ते में शराबियों से हमारा सामना होता है. अब इसे लेकर हमारी सहनशक्ति पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. इसलिए हम प्रशासन से इस शराब दुकान को हटाने की मांग करते हैं. वरना हम सभी छात्राएं एकजुट होकर कोई फैसला लेने को मजबूर होंगी"

प्रशासन ने फैसला नहीं लिया तो हम स्कूल से नाम कटवा लेंगे: छात्राओं ने थक हारकर कहा कि अगर जिला प्रशासन और कलेक्टर महोदय इस ओर ध्या नहीं देंगे. इसके बाद अगर शराब दुकान को यहां से बंद नहीं किया गया तो हम स्कूल से नाम कटवा लेंगे.

कलेक्टर ने जांच की कही बात: इस पूरे मामले में कलेक्टर कुमार लाल चौहान ने गंभीरता से जांच करवाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मैं इसे पर संज्ञान लेकर तत्तकाल इसकी जांच करवाता हूं.

छत्तीसगढ़ में शराबबंदी का मुद्दा भाजपा के लिए बनी गले की हड्डी, कांग्रेस ने पूछा- कब होगी प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी?

कांकेर के 11 आदिवासी गांवों में शराबबंदी, कहा- 'पहले गांव सुधारेंगे फिर सरकार से करेंगे बात'

राजनांदगांव में मधुशाला पर महाभारत, जोगी कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर जताया विरोध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.