ETV Bharat / state

Surguja News: आखरी समय में परिजनों ने छोड़ा वृद्धा का साथ, अस्पताल में छोड़कर भागे

author img

By

Published : Jun 1, 2023, 11:07 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अम्बिकापुर में चाकूबाजी, और कीटनाशक पीने सहित अन्य घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. पहले मामले में अम्बिकापुर के सहेली गली निवासी युवक ने सुसाइड कर लिया. वहीं दूसरे मामले में पत्थलगांव पुलिस थाना के ग्राम बहनाटांगर निवासी युवक की कीटनाशक पीने की वजह से मोत हो गई. ती सरे मामले में एक वृद्ध महिला को परिजन अस्पताल में लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गए. चौथे मामले में किशोरी के साथ खेत में बैठे युवक को दूसरे अज्ञात युवक ने चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

ambikapur medical collage hospital
सरगुजा एसपी ऑफिस

सरगुजा: जिले में चाकू बाजी, सुसाइड करने कीटनाशक पीने सहित अन्य घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. दो युवकों ने अज्ञात कारण से फांसी व कीटनाशक पी लिया, तो वहीं रात के समय किशोरी के साथ किशोर को खेत में बैठा देख एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया. जिससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. दो की मौत मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तो वहीं दो की मौत निजी अस्पताल में हुई. पुलिस ने सभी मामलों में मर्ग कायम कर लिया है.

पहला मामला: शहर के सहेली गली निवासी करन तिरोले (24 वर्ष) बीती रात शहर से घूम कर घर पहुंचा और बिना खाना खाये ही अपने कमरे में सोने चला गया. इसी बीच देर रात परिजन ने युवक के कमरे की ओर देखा, तो युवक ने सुसाइड कर लिया था. युवक द्वारा सुसाइड करने पर परिजनों ने आनन-फानन में उसे तत्काल शहर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दूसरी घटना: पत्थलगांव पुलिस थाना के ग्राम बहनाटांगर निवासी कवल सिंह (32 वर्ष) 29 मई की तड़के लगभग 5 बजे कमरे से दौड़ते हुए निकला और गांव के समीप नदी की ओर जाने लगा. युवक को अचानक दौड़ते देख बड़ा भाई पीछे से गया, तो देखा कवल सिंह नदी किनारे अचेत हालत में पड़ा हुआ था. बड़े भाई ने पूछताछ की, लेकिन वो बातचीत नहीं कर सका. कवल सिंह के मुंह से कीटनाशक की गंध आने पर कीटनाशक पी लेने पर घटना की जानकारी परिजन को दी. परिजन युवक को तत्काल निजी वाहन से पत्थलगांव अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर कर दिया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

परिजन की तलाश में जुटी पुलिस: बीमारी से गंभीर रूप से पीड़ित वृद्धा की उपचार के दौरान मौत हो गई. वृद्धा को परिजन अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराने के बाद फरार हो गए. वृद्धा के साथ किसी के नहीं होने पर पुलिस ने शव को मरच्यूरी कक्ष में रखवा कर परिजन की तलाश शुरू कर दी है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पुलिस के मुताबिक, 60 वर्षीय वृद्ध महिला की तबीयत खराब होने पर परिजन उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. इधर वृद्धा के अस्पताल में भर्ती हो जाने पर परिजन उसे अस्पताल में ही लावारिस हालत में छोड़कर भाग निकले. वहीं मंगलवार की दोपहर वृद्धा की उपचार के दौरान मौत हो गई थी. मृतिका के परिजन नहीं होने पर पुलिस ने शव को मरच्यूरी कक्ष में रखवा दिया है. साथ ही परिजन की तलाश शुरू कर दी है.

Janjgir Crime : जांजगीर में मां बनी कुमाता, अवैध संबंध छिपाने की बेटे की हत्या
Korba News: सालगिरह पर पत्नी ने पति को दिया 'मौत' का तोहफा, पूरी कहानी सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश
Korba News: टांगी मारकर युवक की नृशंस हत्या, जान बचाने बच्चों को लेकर कोने में दुबकी रही पत्नी

किशोर पर चाकू से हमला: किशोरी के साथ खेत में बैठे युवक को दूसरे अज्ञात युवक ने चाकू से हमला कर दिया. जिससे उसकी शहर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई. जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरडीह निवासी मयंक बघेल (16 वर्ष) सोमवार की रात गांव में ही एक किशोरी के साथ खेत में बैठकर बात कर रहा था. इसी दौरान टार्च लेकर अज्ञात युवक मौके पर पहुंचा और किशोरी तथा किशोर को खेत में देख अपने पास रखे टांगी से वार कर दिया. किसी तरह मंयक ने टांगी को उससे छीना, परंतु अज्ञात युवक ने चाकू से मयंक के बाये सीने पर हमला कर दिया.

उपचार के दौरान युवक मौत: किशोरी ने फोन कर गांव के ही घनेन्द्र कुमार को फोन कर मयंक को चाकू मार देने की बात बताई. सूचना पर घनेन्द्र ने घटना की जानकारी दोस्त के साथ मोबाइल में क्रिकेट मैच देख रहे मयंक के भाई फुलसाय को दी. फुलसाय बाइक से दोस्त पंकज के साथ मौके पर पहुंचे और चाकूबाजी से गंभीर हुए किशोर को किसी तरह लेकर ग्राउंड तक पहुंचे. इसी बीच परिजन घायल को तत्काल निजी वाहन से शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.