ETV Bharat / state

अम्बिकापुर नगर निगम में 4 अरब का बजट पेश, विपक्ष ने बताया घाटे का बजट

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 6:28 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

four billion budget presented in Ambikapur
अम्बिकापुर नगर निगम

बुधवार को अम्बिकापुर नगर निगम की सामान्य सभा की आयोजित बैठक में, साल 2023-24 का बजट पेश किया गया. विपक्ष ने इस बजट को 69.36 लाख के घाटे का बजट करार दिया है. हालांकि विपक्ष के सुझावों के बाद महापौर ने बजट में संशोधन की सहमति दी है. budget presented in Ambikapur

सरगुजा: बुधवार 5 अप्रैल को अम्बिकापुर नगर निगम की सामान्य सभा हुई. महापौर अजय तिर्की ने इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया. इस साल कुल 4 अरब 12 करोड़ 37 लाख 84 हजार की आय का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही, 4 अरब 13 करोड़ 7 लाख 20 हजार के प्रस्तावित व्यय लक्ष्य इस बजट में रखा गया है. सत्तापक्ष का कहना है कि, भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए बजट बनाया गया है. जबकि इस बजट को विपक्ष ने काल्पनिक बजट बताया. सदन में बहस के बाद कुछ संशोधन के साथ बजट को सर्वसम्मति से पास किया गया.

मूलभूत सुविधाओं पर महापौर ने रखी बात: सामान्य सभा के प्रश्नकाल के बाद महापौर डॉ अजय तिर्की ने बजट भाषण दिया. महापौर डॉ अजय तिर्की ने बताया कि "बजट में आम नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यों पर फोकस दिया गया है. इसके अलावा पेयजल आपूर्ति, सड़क एवं प्रकाश व्यवस्था के साथ अधोसंरचनात्मक विकास कार्यों, के लिये पर्याप्त प्रावधान किया गया है. शहर में पेयजल की समस्या दूर करने के लिए 48 वार्डों में अमृत मिशन के तहत कई काम किये गए हैं. साथ ही नए पाइप लाइन विस्तार, पुराने पाइप लाइन बदलने सहित, अन्य कार्यों के लिए 100 करोड़ के प्रावधान की बात बजट में कही गई है.

यह भी पढ़ें: Surguja: हिन्दू समाज ने किया निगम की सामान्य सभा का घेराव, मां माहमाया का भव्य प्रवेश द्वार बनाने की मांग


"निगम को 1 अरब तक भी कमाई नहीं हुई": नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज ने कहा "बजट भाषण में नगर निगम की उपलब्धियों, भविष्य की योजनाओं को लेकर कोई उल्लेख नहीं है. 4 अरब रुपये की आय का बजट में प्रावधान करने का दावा सिर्फ दावा है. इसे शासन से राशि मिलने की आशा में कर दिया गया है. लेकिन, बीते वर्षों में भी पेश किए गए बजट में निगम को 1 अरब तक भी आय नहीं हुई है. ऐसे में यह बजट यथार्थ से हटकर है, निगम को वास्तविक बजट पेश करना चाहिए. जिन मदों में राशि मिल सकती है, उतना ही प्रावधान किया जाए. इसके साथ ही विपक्ष के अन्य पार्षदों ने भी बजट पर अपनी राय रखी.

Last Updated :Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.