ETV Bharat / state

Surguja News पत्रकार को धमकाने वाले कांग्रेस नेता पर एट्रोसिटी केस

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 10:37 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Atrocity case against Congress leader सरगुजा में मां कुदरगढ़ी के एलुमिनियम प्लांट में खबर बनाने के दौरान पत्रकार ने कांग्रेस नेता पर इरफान सिद्दीकी पर जातिसूचक गाली गलौज करने का आरोप लगाया.Surguja threatened journalist पत्रकार ने कांग्रेस नेता पर खबर बनाने पर जान से मारने की धमकी का भी आरोप लगाया है. मामले की शिकायत अजाक थाने में की है. कांग्रेस नेता पर लगे आरोपों पर पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भूपेश बघेल सरकार के संरक्षण में कांग्रेस के नेता आदिवासियों के साथ इसी तरह का व्यवहार कर रहे हैं. Atrocity Act on Congress leader in Surguja

सरगुजा : जिले के पत्रकार को धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज लर लिया है. एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने बताया " प्रार्थी ने अजाक थाने में लिखित शिकायत दी है. जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी."Atrocity Act on Congress leader in Surguja

ये है मामला: 15 दिसंबर को बतौली के चिरगा में लग रहे एल्युमिनियम प्लांट का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने मंत्री अमरजीत भगत को घेर लिया था. प्रशासन ने किसी तरह समझाइस देकर मंत्री को गांव से बाहर निकाला. पत्रकार ने बताया "घटना के दूसरे दिन मैं चिरगा में खबर बनाने गया हुआ था. इस दौरान कांग्रेस नेता इरफान सिद्दीकी ने पहले फोन करके धमकी दी. फिर में बाद सामने आकर भी देख लेने की बात कही. साथ ही कई जातिगत टिप्पणी भी की. कांग्रेस नेता ने जान से मारने की धमकी भी दी." Surguja threatened journalist

OMG पनीर भुजिया की जगह मटर पनीर बनाने पर ये सजा

एट्रोसिटी के तहत मामला दर्ज: पत्रकार से दुर्व्यवहार के मामले में पुलिस ने आरोपी कांग्रेस नेता के खिलाफ धारा 294, 506, 341 सहित एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. ये बात भी सामने आ रही है कि आरोपी रसूखदार है. फिलहाल देखना होगा कि आरोपी नेता पर कार्रवाई कब तक होती है.

केदार कश्यप ने की निंदा: प्रदेश भाजपा महामंत्री व छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने सरगुजा में पत्रकार को जातिसूचक गालियां देने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर कड़ी प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने कहा "कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के संरक्षण में कांग्रेस के नेता आदिवासी समाज के साथ इसी तरह का व्यवहार कर रहे हैं. स्वाभिमानी राष्ट्रभक्त आदिवासी समाज के गौरवशाली इतिहास को कांग्रेस लांछित कर रही है, अपमानित कर रही है और प्रताड़ित कर रही है. जिस समाज ने कांग्रेस को छत्तीसगढ़ की सत्ता सौंपी, उसी आदिवासी समाज को नीचा दिखाने का दुस्साहस कांग्रेस के लोग कर रहे हैं. "

Last Updated :Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.