ETV Bharat / city

बाघ खाल की तस्करी में एक और गिरफ्तारी, अब तक कुल 9 आरोपी पहुंचे जेल

author img

By

Published : Mar 13, 2021, 8:18 PM IST

school-principal-arrested-form-raipur-in-tiger-skin-case
बाघ की खाल बरामद

रायपुर से बाघ खाल की तस्करी के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस केस में पुलिस ने अब तक 9 लोगों की गिरफ्तारी की है.

रायपुर : बाघ की खाल तस्करी मामले में एक और आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. रायपुर साइबर सेल की मदद से आरोपी रामेश्वर सोनवानी को गिरफ्तार किया गया है. बाघ की खाल के केस में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस केस में अब भी 2 आरोपी फरार है.

school-principal-arrested-form-raipur-in-tiger-skin-case
बाघ खाल की तस्करी में एक और गिरफ्तारी

बाघ की खाल के साथ पुलिसकर्मी समेत 8 आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर में वन विभाग और बस्तर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर तस्करों पर कार्रवाई की है. पुलिस ने एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था. इस मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पकड़े गए आरोपियों से बाघ की एक खाल बरामद हुई है. तस्करी में शामिल दो आरोपी अब भी फरार हैं. फरार आरोपियों की डिटेल बस्तर पुलिस अधीक्षक ने रायपुर एसएसपी अजय यादव से साझा की थी. रायपुर पुलिस साइबर सेल की मदद से फरार आरोपियों की पतासाजी कर रही थी. इस दौरान उन्होंने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत है आरोपी

रायपुर साइबर सेल की टीम को जानकारी मिली कि तस्करी में शामिल आरोपी रायपुर की ओर आ रहा है. इस सूचना के बाद साइबर सेल की टीम सतर्क हो गई और अभनपुर के पास आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी रामेश्वर सोनवानी न्यू हाउसिंग बोर्ड जगदलपुर का निवासी है. आरोपी रामेश्वर सोनवानी जगदलपुर के रानसरगी पाल तोकापाल शासकीय विद्यालय में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ है. आरोपी को वन विभाग और बस्तर पुलिस की संयुक्त टीम को सौंप दिया गया है. पुलिस अन्य आरोपी की तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.