ETV Bharat / bharat

बीजापुर में तीन नक्सली ढेर, एसटीएफ जवान आईईडी ब्लास्ट में जख्मी, एयरलिफ्ट कर जवान को भेजा गया रायपुर

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 20, 2024, 6:57 PM IST

Updated : Jan 21, 2024, 9:15 PM IST

Three Naxalites killed in encounter बस्तर में एरिया डोमिनेशन के लिए निकला एसटीएफ का जवान बम की चपेट में आने से जख्मी हो गया. जवान को बेहतर इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है. बीजापुर के बेलम गुट्टा में जवानों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया है. जवान यहां सर्चिंग के लिए निकले थे इस दौरान उनकी मुठभेड़ नक्सलियों से हो गई. STF jawan hit by pressure bomb in Bijapur

STF jawan hit by pressure bomb in Bijapur
बीजापुर में तीन नक्सली ढेर

बीजापुर: पामेड़ थाना इलाके में एरिया डोमिनेशन के लिए निकला स्पेशल टॉस्क फोर्स का जवान बम की चपेट में आने से बुरी तरह से जख्मी हो गया. जवान को गंभीर हालत में रायपुर एयरलिफ्ट किया गया. सुरक्षाा बलों के मुताबिक जवान आम दिनों की तरह एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे. जवान जब चित्रागेलूर के पास पहुंचे तो एक जवान वहां लगे प्रेशर बम की चपेट में आ गया. बम की चपेट में आते ही जवान धमाके के साथ जख्मी हो गया. जख्मी जवानों को तुरंत बीजापुर लाया गया जहां उसे शुरुआती इलाज दिया गया. बेहतर इलाज के लिए जवान को तुरंत रायपुर एयरलिफ्ट कर दिया गया.

आवापल्ली में तीन नक्सली ढेर: बीजापुर के आवापल्ली मार्ग में मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर हो गए. मारे गए नक्सलियो में दो महिला नक्सली भी शामिल हैं. दरअसल सर्चिंग पर निकले जवानों को सूचना मिली की बेलम गुट्टा की पहाड़ियों में 20 से ज्यादा नक्सली बैठक कर रहे हैं. सूचना मिलते ही फोर्स बेलम गुट्टा पहुंची. जवानों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरु किया. जवानों को करीब आता देख नक्सलियों ने गोलीबारी शुरु कर दी. जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की. जवानों की ओर से की गई फायरिंग में तीन नक्सली ढेर हो गए. साथियों के मारे जाने और घायल होने के बाद बेलम गुट्टा पहाड़ से नक्सली भाग निकले. जवानों की टीम इलाके में सघन सर्चिंग अभियान चला रही है.

मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान: मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पुलिस ने पहचान कर ली है. एनकाउंटर में मारी गई नक्सली सोनी मड़काम बासागुड़ा की रहने वाली थी जबकी नागी पुनेम नेंड्रा थाना इलाके की थी. दोनों महिला नक्सली लंबे वक्त से नक्सली संगठन में काम कर रही थी. तीसरा नक्सली जो ढेर हुआ उसका नाम कोसा कारम था. कोसा पर एक लाख का इनाम भी पुलिस ने रखा था. लंबे वक्त से तीनों की तलाश पुलिस कर रही थी.

बस्तर में चल रहा नक्सलियों के खिलाफ अभियान: नक्सलवाद को उखाड़ फेंकने के लिए पूरे बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. नक्सल विरोधी अभियान के चलते बड़ी संख्या में माओवादी सरेंडर कर रहे हैं या फिर मारे जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनते ही सीएम साय ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक कर नक्सलियों पर लगाम लगाने के सख्त निर्देश जारी किए थे.

दंतेवाड़ा पुलिस ने बारसूर से वॉन्टेड नक्सलियों को पकड़ा, चुनाव के दौरान फायरिंग और बमबारी में थे शामिल
बस्तर में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर ड्रोन अटैक का लगाया आरोप, बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने किया पलटवार
डिप्टी सीएम विजय शर्मा पहुंचे बस्तर, नक्सली क्षेत्रों में विकास का किया दावा
Last Updated :Jan 21, 2024, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.