ETV Bharat / bharat

Election Commission Action In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, दो कलेक्टर और तीन एसपी पर गिरी गाज, प्रभार से हटाए गए

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 10:44 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 11:07 PM IST

Election Commission Action In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. चुनाव ऐलान होने के एक दिन बाद चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ के दो कलेक्टर और तीन एसपी को उनके प्रभार से हटा दिया है.ECI action against officers in Chhattisgarh

Election Commission Action In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का ऐलान चुनाव आयोग ने सोमवार को किया था. उसके बाद बुधवार देर शाम चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई की है. चुनाव आयोग ने राज्य के विभिन्न जिलों में तैनात दो कलेक्टर और तीन एसपी को हटा दिया है.

इन अधिकारियों पर चुनाव आयोग की कार्रवाई: छत्तीसगढ़ में जिन अधिकारियों पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है. उनमें बिलासपुर के कलेक्टर संजीव झा, रायगढ़ के कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा पर कार्रवाई हुई है. उन्हें चुनाव आयोग ने जिले की कलेक्टरी से हटा दिया है. इसके अलावा जिन आईपीएस पर कार्रवाई हुई है. उनमें दुर्ग के एसपी शलभ सिन्हा, कोरबा के एसपी उदय किरण और राजनांदगांव के एसपी अभिषेक मीणा शामिल हैं. इन तीनों पुलिस अधिकारियों को तीनों जिले के पुलिस अधीक्षक पद से हटाने का आदेश चुनाव आयोग ने जारी किया है.

अन्य अधिकारियों पर भी हुई कार्रवाई: इसके अलावा चुनाव आयोग ने अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई की है. जिन अन्य अधिकारियों को हटाया गया है. उन्हें दुर्ग के एडिशनल एसपी संजय ध्रुव और बिलासपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी शामिल हैं. इसके अलावा नान के स्पेशल सेक्रेटरी और राज्य मार्कफेड के एमडी मनोज सोनी पर भी कार्रवाई हुई है.चुनाव आयोग ने इनके स्थान पर तत्तकाल इनके जूनियर को प्रभार सौंपने का निर्देश जारी किया है. इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य सरकार से तीन तीन अधिकारियों के नाम का पैनल भी मांगा है.

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा, दो चरणों में होगी वोटिंग
Chhattisgarh Election Dates Announcement: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 7 और 17 नवंबर को होगा मतदान, 3 दिसंबर को नतीजे

कुल आठ अधिकारियों पर हुई कार्रवाई: चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ में कुल आठ अधिकारियों पर भी कार्रवाई की है. जिनमें दो आईएएस, तीन आईपीएस यानि की तीन एसपी, दो एडिशनल एसपी और एक अन्य अधिकारी के नाम शामिल है. आचार संहिता के लागू होने के तीन दिनों के भीतर चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की है. चुनाव प्रक्रिया में सहयोग नहीं करने और पारदर्शिता को प्रभावित करने की शिकायत इन अधिकारियों के खिलाफ आई थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की है.

कार्रवाई के बाद आईएएस संजीव कुमार झा को मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया है. जबकि आईएएस तारन प्रकाश सिन्हा को भी मंत्रालय में संयुक्त सचिव के तौर पर पदस्थ किया गया है. मनोजो सोनी भी रायपुर मंत्रालय में अटैच किए गए हैं.

Last Updated :Oct 11, 2023, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.