ETV Bharat / state

Chhattisgarh Election Dates Announcement: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 7 और 17 नवंबर को होगा मतदान, 3 दिसंबर को नतीजे

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 9, 2023, 10:06 AM IST

Updated : Oct 9, 2023, 7:25 PM IST

Chhattisgarh Election Dates Announcement छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव तारीखों का ऐलान हो गया है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होगा. Chhattisgarh Assembly Elections 2023

Election Commission press conference
चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेस

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव तारीखों की घोषणा कर दी गई है. छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव होंगे. 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा. वहीं 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी.

पहले चरण में 20 सीटों पर चुनाव होना है. नोटिफिकेशन अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी. नामांकन फार्म भरने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर, नामांकन छंटनी 23 अक्टूबर 2023, नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर, पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी. वहीं दूसरे चरण के लिए नोटिफिकेशन अधिसूचना 21 अक्टूबर, नामांकन की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर, नामांकन छंटनी 31 अक्टूबर, नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 2 नवंबर होगी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

चुनाव आयोग ने सभी 5 राज्यों में बैठक के बाद चुनाव की तैयारी की है. सियासी दलों से भी मिल कर सुझाव और फीडबैक लिया गया है. करीब 6 महीने से तैयारी हो रही है. पांच राज्यों की कुल 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा.

खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ में करीब 2 करोड़ 3 लाख वोटर्स हैं. छत्तीसगढ़ में पुरुषों के मुकाबले महिला वोटर्स की संख्या ज्यादा है. सभी पांच चुनाव राज्यों के 16 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं. पचास फीसदी पोलिंग स्टेशन से लाइव मतदान की व्यवस्था है. वल्नरेबल ट्राइबल ग्रुप के लिए भी पोलिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं.

ECI Convenes Meeting Of Observers: 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले चुनाव आयोग ने बुलाई बैठक
Assembly Elections 2023 Dates: आज 5 विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करेगा चुनाव आयोग
Balrampur Police Special Training: चुनाव में आपातकालीन स्थिति से निपटने पुलिस की तैयारी, जवानों को दी गई स्पेशल ट्रेनिंग

बता दें, शुक्रवार को इससे पहले चुनाव आयोग ने करीब 300 पर्यवेक्षकों की एक बैठक की थी. जिसमें चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए रणनीति को अंतिम रूप दिया. जिसके बाद कहा गया था कि रविवार के बाद कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. अगले साल 2024 लोकसभा चुनाव से पहले इन चुनावों को काफी अहम माना जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में 2018 के चुनाव में 12 सौ 69 उम्मीदवार मैदान में थे. साल 2018 में कुल मतदान 76.45% रहा. साल 2018 में दो चरणों में चुनाव हुआ था. 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस ने 68, भाजपा ने 15 सीटें जीतीं थीं. वहीं अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने पांच सीटें जीते थीं. सिर्फ 2 सीटें बसपा के खाते में गई थीं. फिलहाल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पास 71 विधायक, भाजपा के पास 13 विधायक, बसपा के पास दो, तीन विधायक जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी के हैं और एक सीट खाली है.

Last Updated : Oct 9, 2023, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.