वैशाली में स्वर्ण कारोबारी की गोली मारकर हत्या, वारदात से ज्वैलर्स में रोष

author img

By

Published : Apr 23, 2022, 7:22 AM IST

Crime in Vaishali

वैशाली जिले के सहदेई ओपी क्षेत्र के सहरिया बीच गांव में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक स्वर्ण कारोबारी को गोली (Jewelery trader murdered in Vaishali) मार दी. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल कारोबारी को हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां से पटना ले जाने के क्रम में मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर.

वैशाली: अपराधियों ने बिहार के वैशाली में बड़ी वारदात (Crime in Vaishali) को अंजाम दिया है. जिले के सहदेई ओपी थाना क्षेत्र के माजरोहि रघुनंदन गांव के वार्ड नंबर 7 में बेखौफ अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसाई की गोली मारकर हत्या (Gold trader shot dead in Vaishali) कर दी. लूटपाट के दौरान घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है. स्वर्ण व्यवसाई का नाम पंकज कुमार है. वह सहदेई ओपी क्षेत्र के ही सहरिया गांव का रहने वाले थे. घटना के बाद मौके पर सहदेई ओपी व देसरी थाना के साथ साथ महनार डीएसपी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं. घटनास्थल से एक खाली कारतूस भी बरामद किया गया हैं. घटनास्थल से दुकान की चाबी, जेवर और रुपए गायब मिले हैं.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय में स्वर्ण व्यवसायी से दो लाख कैश समेत गहनों की लूट, विरोध करने पर मारी गोली

दुकान बंद कर लौट रहे थे घर: जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब सहरिया निवासी कैलाश सिंह के बड़े पुत्र पंकज कुमार मंगल हाट चौक स्थित अपनी दुकान बंदकर बाइक से अपने भाई ब्रजेश कुमार के साथ घर लौट रहे थे. ब्रजेश कुमार ने बताया कि वह बाइक चला रहे थे और उसके भाई बाइक पर पीछे बैठे हुए थे. वह जैसे ही गांव के रविदास टोला के पास पहुंचे, बाइक सवार तीन अपराधियों ने पीछे से आकर उन्हें ओवरटेक कर लिया. व्यवसाई के घर से कुछ दूर पहले ही तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी जो उसके मुंह में लगी. गम्भीर हाल में घायल व्यवसाई को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया और वहां से पटना रेफर किया गया. इसी बीच व्यवसाई की मौत हो गई.

देखें वीडियो

अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस: फिलहाल पुलिस गांव में छानबीन कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में नाकेबंदी कर छापेमारी में जुटी है. इस विषय में सहदेई ओपी अध्यक्ष संगीता कुमारी ने बताया कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने व्यवसाई को गोली मार दी और मौके से फरार हो गये. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है. इस घटना को लेकर मृतक के परिजन दिनेश कुमार ने बताया कि मंगला हाट से 500 मीटर के करीब पश्चिम की ओर गया. उसके बाद बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. उन्होंने बताया कि मंगल हाट चौक पर ही श्री ज्वेलर्स के नाम से आभूषण की दुकान है. लूटपाट के सवालों बताया उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने आगे बताया कि 3 अपराधी थे. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों के साथ-साथ आभूषण दुकानदारों में आक्रोश है.

ये भी पढ़ें: पटना में स्वर्ण व्यवसाई से 25 लाख की लूट, विरोध करने पर अपराधियों ने मार दी गोली

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.