ETV Bharat / state

सुपौल: कार और ट्रक में हुई भिड़ंत से 3 की मौत, नेपाल से जा रहे थे मुजफ्फरपुर

author img

By

Published : May 6, 2022, 9:26 PM IST

रोड एक्सीडेंट में 3 की मौत
रोड एक्सीडेंट में 3 की मौत

बिहार के सुपौल में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत (Many Killed in Road Accident in Supaul) मौके पर हो गई जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. एनएच 57 पर कोसी महासेतु के नजदीक की घटना बताई जा रही है. घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है. उसे बेहतर इलाज के लिए सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. कार में चालक सहित कुल 4 लोग सवार थे. पढ़ें पूरी खबर...

सुपौल: बिहार के सुपौल में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Supaul) में तीन लोगों की मौत हो गई. एनएच 57 पर कोसी महासेतु के नजदीक इटहरी गांव के नजदीक शुक्रवार को एक ट्रक और कार के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस भीषण सड़क दुर्घटना में कार में सवार 3 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कार में सवार चार व्यक्ति नेपाल के विराटनगर से मुजफ्फरपुर जा रहे थे. वहीं ट्रक निर्मली से सिमराही की ओर जा रहा था. इस बीच एनएच 57 पर मेंटेनेंस का कार्य होने के कारण महासेतु से 02 किलोमीटर पहले एनएच 57 को वनवे कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- खगड़िया: हलवाई का सड़क किनारे मिला शव, सड़क दुर्घटना में मौत की आशंका

सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत: एनएच 57 वनवे होने के कारण एक ही साइड से वाहनों का आना-जाना हो रहा था. इसी वन वे सड़क के बीच कार और ट्रक की सीधी टक्कर हो गयी. जिससे कार में सवार नेपाल के विराटनगर निवासी आयुष कुमार 25 साल, विराट मेडिकल कॉलेज एंड टीचिंग हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ प्रणव कुमार चौधरी और ड्राइवर की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि घटना में अविनाश कुमार मंडल जिनकी उम्र 40 साल बताई जा रही है, गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को एनएचएआई के एंबुलेंस से सीएचसी सरायगढ़ भपटियाही में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

ट्रक और कार के बीच सीधी टक्कर में 3 की मौत: सीएचसी सरायगढ़ में डॉ तजमुल हुसैन ने घायल का इलाज करने के बाद उसकी हालत गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल सुपौल (Sadar Hospital Supaul) रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर किशनपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार मौके पर पहुंचे और मृतक तीनों व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और कार को हाइड्रा गाड़ी से खींचकर सड़क से साइड कर दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के आने के बाद मृतक का नाम, पता और विस्तृत जानकारी मिल पाएगी. परिजनों को सूचित कर दिया गया है. घटना स्थल पर सीओ जयराम प्रसाद सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर घटना का जायजा लिया. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. कार में चालक सहित कुल 4 लोग सवार थे.

ये भी पढ़ें- सड़क पार कर रहे बच्चे को बस ने मारी ठोकर, मौके पर मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.