खगड़िया: हलवाई का सड़क किनारे मिला शव, सड़क दुर्घटना में मौत की आशंका

author img

By

Published : May 1, 2022, 8:39 PM IST

खगड़िया में तेज रफ्तरा का कहर

बिहार में तेज रफ्तार का कहर (Road Accident in Bihar) जारी है. ताजा घटना में खगड़िया में एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत (One Person died in Road Accident in khagaria) हो गई. मृतक हलवाई का काम करता था. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में एक व्यक्ति का शव मिला (Dead Body Found in Khagaria) है. खगड़िया जिले के परबत्ता थाना इलाके के माधवपुर नया गांव को जोड़ने वाली सड़क के किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान मुकेश शाह के रूप में हुई है, जो हलवाई का काम करता था. घटना की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- ट्रक और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर, पिकअप चालक की मौत

एक शख्स का मिला शव: मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल (Khagaria Sadar Hospital) भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार मुकेश हलवाई का काम करता था और देर रात वो अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान किसी वाहन की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई. इन दिनों खगड़िया में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. जिस वजह से आए दिन कहीं ना कहीं रोज रोड एक्सीडेंट की खबर मिलते रहती है.

खगड़िया में तेज रफ्तार का कहर: गौरतलब है कि पिछले 14 अप्रैल को बिहार के खगड़िया में एक भीषण सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत हो (Two Died In Road Accident In Khagaria) गई थी. जबकि इस हादसे में लगभग एक दर्जन मजदूर घायल हो गए थे. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में इलाज किया गया. मानसी थाना (Mansi Police Station) क्षेत्र के एनएच 31 पर एकनिया ढाला के पास तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूर से भरी टाटा मैजिक गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दिया था. जिसमें 2 मजदूरों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

ये भी पढ़ें- Road Accident In Purnea: सड़क हादसे में 2 की मौत, एक की हालत गंभीर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.