Sheikhpura Road Accident: छठ की खरीदारी करने आई महिला को ट्रैक्टर ने कुचला, आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम

Sheikhpura Road Accident: छठ की खरीदारी करने आई महिला को ट्रैक्टर ने कुचला, आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम
बिहार के शेखपुरा में ट्रैक्टर की चपेट में महिला की मौत हो गई. महिला छठ पूजा की खरीदारी करने के लिए आई थी. इसी दौरान बाजार में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया.
शेखपुराः बिहार के शेखपुरा में सड़क हादसे में महिला की मौत (Woman dies in road accident in Sheikhpura) हो गई. घटना सराय प्रखंड के वारसलीगंज-बरबीघा मुख्य सड़क पर महेश स्थान चौक की है. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को मुख्य सड़क पर रखकर जाम कर दिया. मृतका की पहचान शेखोपुर डीह गांव निवासी बिजली देवी के रूप में की गई है, जो मंगलवार को छठ पूजा की खरीदारी करने के लिए पहुंची थी.
खरीदारी करने के लिए आई थी महिलाः घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतका का पुत्र शम्भू सिंह ने बताया कि उनकी मां बिजली देवी गांव से बाजार समान खरीदने के लिए आ रही थी. बरबीघा की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखपुरा सराय में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देखते हुए पावापुरी रेफर कर दिया. पावापुरी अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई.
"मां बाजार खरीदारी करने के लिए आ रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखपुरा सराय में भर्ती कराया गया, जहां से पावापुरी रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई." -शम्भू सिंह, मृतका का बेटा
सड़क जाम होने से परेशानीः 2 घंटे से ज्यादा समय तक मुख्य मार्ग जाम रहा. परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हुए ट्रैक्टर चालक के ऊपर कार्रवाई की मांग की. सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को शांत किया. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका का पुत्र ने बताया कि वह महेश स्थान चौक पर पान की दुकान खोले हुए है. उसने ट्रैक्टर चालक की पहचान की है, जो नवादा के महरथ गांव का रहने वाला है. पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है.
