ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव जीतकर मां बनीं वार्ड पार्षद, जश्न में बेटे ने बार बालाओं संग जमकर लगाए ठुमके

author img

By

Published : Nov 19, 2021, 3:29 PM IST

बार बालाओं का डांस
बार बालाओं का डांस

छपरा में बिहार पंचायत चुनाव में मां वार्ड सदस्य बनीं तो बेटे ने बार-बालाओं के डांस का कार्यक्रम (Dance Show) करवा दिया, जिसमें युवाओं ने बार बालाओं के संग जमकर ठुमके लगाए. डांस का वीडियो (Dance Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पढ़िए पूरी खबर..

छपरा: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में वार्ड सदस्य (Ward Member) के रूप में निर्वाचित मां की खुशी में बेटे ने बार-बालाओं का डांस (Bar Girls Dance) कराया. डांस का वीडियो सोशल माडिया पर वायरल (Dance Video Viral on Social Media) हो रहा है. वार्ड सदस्य के रूप में जीत की खबर मिलते ही गांव में ऑर्केस्ट्रा कराया गया. इस नृत्य कार्यक्रम में युवा अश्लील गानों पर बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाते नजर आए.

ये भी पढ़ें- पकड़ा गया नीट परीक्षा सॉल्वर गैंग का सरगना PK, बहन और बहनोई भी गिरोह में शामिल

वायरल वीडियो छपरा के जलालपुर प्रखंड से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक बार-बालाओं के साथ अश्लील गानों पर जमकर ठुमका लगा रहे हैं. वायरल वीडियो जलालपुर प्रखंड की अशोक नगर चौखड़ा पंचायत का बताया जा रहा है इसमें वार्ड सदस्य के रूप में निर्वाचित मां की खुशी में बेटे ने बार-बालाओं के डांस का आयोजन कर जमकर ठुमके लगाए.

बार-बालाओं का डांस

ये भी पढ़ें- थाने पहुंच पत्नी बोली- दूसरे से संबंध बनाने को कहता है पति... मना करने पर छोड़कर भाग जाता है
वायरल वीडियो में मंच पर बार बालाओं के साथ नृत्य कर रहे युवक का नाम मुनेश्वर यादव बताया जा रहा है जिसकी मां कलावती देवी जलालपुर प्रखंड की अशोक नगर चौखड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-1 से वार्ड सदस्य के रूप में निर्वाचित हुई हैं. जलालपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव के 7वें चरण की मतगणना बुधवार को हुई थी.

जीत की खबर मिलते ही गांव में ऑर्केस्ट्रा कराया गया. इस नृत्य कार्यक्रम में युवा अश्लील गानों पर बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाते थे. वायरल वीडियो के बारे में स्थानीय थाना जलालपुर ने पुष्टि नहीं की है. थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि इस तरह के किसी वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वीडियो मिलते ही उस पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस संबंध में वार्ड सदस्य व उनके बेटे मुनेश्वर यादव कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया.

ये भी पढ़ें- सारण में चुनावी रंजिश में पूर्व सरपंच से मारपीट, गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के बाद दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, आधा दर्जन लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.