ETV Bharat / state

पकड़ा गया नीट परीक्षा सॉल्वर गैंग का सरगना PK, बहन और बहनोई भी गिरोह में शामिल

author img

By

Published : Nov 18, 2021, 9:50 PM IST

छपरा की महिला डॉक्टर और उसका भाई पीके उर्फ नीलेश कुमार नीट परीक्षा सॉल्वर गैंग का सरगना निकला. पुलिस ने पीके को सारनाथ से गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी से पहले पुलिस कमिश्नर ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम कर दिया था. पढ़ें पूरी खबर.

नीट परीक्षा सॉल्वर गैंग का सरगना गिरफ्तार
नीट परीक्षा सॉल्वर गैंग का सरगना गिरफ्तार

छपरा: नीट परीक्षा (Neet Exam) में सॉल्वर के जरिये अभ्यर्थियों को फर्जी तरीके से मेडिकल कॉलेज (Medical College) में दाखिला दिलाने वाले गैंग का सरगना पीके उर्फ प्रेम कुमार उर्फ नीलेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके जीजा रितेश को भी गिरफ्तार किया है. रितेश पटना सचिवालय में लिपिक के पद पर नियुक्त है. गुरुवार की दोपहर वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के रिंग रोड के पास से पुलिस (Police) ने उसे गिरफ्तार (Arrested) किया.

ये भी पढ़ें:दीपावली और छठ पर घर लौटने वालों पर थी नशा खुरानी गैंग की नजर, GRP ने गिरोह के 6 सदस्यों को दबोचा

पीके की गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले ही पुलिस कमिश्नर ने उस पर इनाम बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया था. बताते चलें कि वाराणसी में नीट की परीक्षा के दौरान बीएचयू की छात्रा के पकड़े जाने के बाद मामले का खुलासा हुआ था. इसके बाद एक-एक कर कई गिरफ्तारियां हुईं और पता चला कि मास्टर माइंड पीके है. इसके बाद पुलिस की टीम पीके की तलाश में बिहार, कर्नाटक, त्रिपुरा तक छापेमारी करती रही.

नीट परीक्षा गैंग का सरगना पीके के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी हुआ था. पुलिस के अनुसार पीके के पिता उद्योग विभाग से 1990 में रिटायर हुए और पटना में बस गये. वहीं पीके ने करेस्पॉन्डएस कोर्स के जरिए स्नातक की परीक्षा पटना विश्वविद्यालय से पास किया. पीके खुद को डॉक्टर बताता था और घर से डॉक्टर के वेश में ही निकलता था. ताकि लोग उस पर विश्वास कर सके कि वो डॉक्टर ही है.

नीट सॉल्वर गैंग का सरगना पीके छपरा के एकमा थाना के सेंधवा गांव का मूल निवासी है. पटना के पाटलिपुत्र में मकान बनवाकर रहता था. पुलिस के अनुसार, पीके और इसका गैंग लगभग 5-6 सालों से नीट की परीक्षा में सॉल्वरों को बैठाकर परीक्षा दिला रहे थे. नीट की परीक्षा के साथ-साथ वह उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य के शिक्षक परीक्षा में और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के साथ-साथ बिहार पुलिस और अन्य सेवाओं में रितेश उर्फ सोनू के साथ मिलकर पेपर आउट कराकर साल्वर की व्यवस्था कराकर परीक्षा में पास कराता था.

नीट की परीक्षा में यह गैंग 30 से 49 लाख रुपए प्रति अभ्यर्थी वसूलते थे. इसने इन्हीं पैसों से पटना में तीन मंजिला मकान और दानापुर में दो जगह पर 4 से 5 बिस्वा की जमीन खरीद रखा है. इसके पास तीन गाड़ियां हैं. जिसमें एक फॉर्च्यूनर, हुंडई लिवो और एक वैगनआर है. पीके के साथ पकड़ा गया रितेश कुमार सिंह पीके का बहनोई है. वह देव नगर न्यू जगनपूरा का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें:गैंग के लिए हथियार खरीदने को बच्चे का किया अपहरण, फिर कर दी हत्या, 2 गिरफ्तार

रितेश उर्फ सोनू बिहार सचिवालय में कार्य करता है. सचिवालय में कला संस्कृति एवं युवा विभाग में उच्च वर्गीय लिपिक के पद पर वर्ष 2004 में वह नियुक्त हुआ था. रितेश कुमार रिश्ते में नीलेश उर्फ पीके का बहनोई है. रितेश की शादी पीके की बहन डॉक्टर प्रिया से वर्ष 2014 में हुआ था. डॉक्टर प्रिया ने वर्ष 2019 में पटना के आईजीआईएमएस से 2019 में एमबीबीएस की पढ़ाई कंप्लीट की है और वर्तमान में सारण जिले के नगरा ब्लॉक स्थित पीएचसी में संविदा पर नियुक्त है. वह भी इस गैंग में सम्मिलित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.