ETV Bharat / state

शाहनवाज हुसैन ने राजीव प्रताप रूडी से मुलाकात की, यूक्रेन से लौटी पूजा के घर जाकर जाना हाल

author img

By

Published : Mar 7, 2022, 7:46 PM IST

शाहनवाज हुसैन ने राजीव प्रताप रूडी से मुलाकात की
शाहनवाज हुसैन ने राजीव प्रताप रूडी से मुलाकात की

छपरा में शाहनवाज हुसैन ने राजीव प्रताप रूडी से मुलाकात की (Shahnawaz Hussain meets Rajiv Pratap Rudy) है. इस दौरान दोनों नेताओं ने दावा किया है कि यूपी में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी.

छपरा: बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने सोमवार को सारण का दौरा किया. जहां उन्होंने स्थानीय बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी (BJP MP Rajeev Pratap Rudy) से मुलाकात की. इसके बाद दोनों नेताओं ने यूक्रेन के खारकीव से लौटी पूजा के प्रभुनाथ नगर स्थित आवास पहुंचे और उससे मिलकर उसका हाल जाना. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए दोनों नेताओं ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की बड़ी जीत होगी और योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें: यूक्रेन में फंसी एमबीबीएस की छात्रा पूजा सकुशल लौटी घर, बेटी को देखते नम हुईं माता-पिता की आंखें


पूजा से मिले शाहनवाज और रूडी: यूक्रेन के खारकीव में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही छपरा की पूजा कुमारी (MBBS Student Pooja Kumari) से मिलने अपने लाव लश्कर के साथ बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी एक साथ उसके प्रभुनाथ नगर स्थित आवास पहुंचे. करीब 5 मिनट तक उनके घर पर रुकने और हालचाल जानने के बाद दोनों वहां से वापस निकल गए. इस दौरान पूजा ने बताया कि रूस के साथ यूक्रेन का संघर्ष शुरू होते ही वहां का माहौल लगातार बिगड़ता जा रहा था. ट्रेन, बस और खाने पीने के सामान पर आफत आ गई थी. हम लोग मेट्रो स्टेशन के बंकर में छिपे हुए थे.

यूपी में होगी बीजेपी की जीत: पत्रकारों से बातचीत करते हुए उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यूपी में बड़े बहुमत के साथ एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे.राजीव प्रताप रूडी ने भी कहा कि कहीं कोई अगर-मगर वाली बात नहीं है, भारतीय जनता पार्टी की फिर से सरकार बनेगी.

एयरपोर्ट निर्माण पर बोले रूडी: सारण की धरती पर बनने वाले सबसे बड़े हवाई अड्डा के बारे में रूडी ने कहा कि हम इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. बहुत जल्दी एनओसी भी मिल जाएगी और एयरपोर्ट बनाने का आदेश भी मिल जाएगा. इसके साथ ही सोनपुर में भी एक बड़ा एयरपोर्ट बनना चाहिए.

ये भी पढ़ें: जानें, ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट क्या है और बिहार को इसकी कितनी जरूरत?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.