ETV Bharat / state

राहत की खबर: समस्तीपुर में कोरोना मुक्त हुए 20 में 16 ब्लॉक

author img

By

Published : Aug 23, 2021, 10:43 PM IST

समस्तीपुर में कोरोना संक्रमण को लेकर राहत की खबर सामने आई है. जिले में 20 में 16 ब्लॉक कोरोना मुक्त हो गए हैं. वहीं, सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अब यहां महज 6 एक्टिव केस मिले हैं.
समस्तीपुर
समस्तीपुर

समस्तीपुर: बिहार का समस्तीपुर जिला कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की थर्ड वेव (Third Wave) की आशंका के बीच धीरे-धीरे पूरी तरह संक्रमण मुक्त हो रहा है. ताजा आंकड़ों के अनुसार जिले में 16 ब्लॉक में संक्रमण के मामले पूरी तरह खत्म हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन पर बोले नीतीश- '6 महीने में 6 करोड़ टीके का लक्ष्य कर लेंगे पूरा'

वहीं, सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार वारिसनगर, सिंधिया ब्लॉक में 2-2 और कल्याणपुर, हसनपुर में 1-1 एक्टिव मामले मिले हैं. वैसे संक्रमण से जुड़े जांच के आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में प्रतिदिन पांच हजार के करीब संदिग्धों की जांच हो रही है.

गौरतलब है कि संक्रमण के मामले में कभी उत्तर बिहार में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे समस्तीपुर जिले में संक्रमण की रफ्तार थमती दिख रही है, जे कि राहत वाली खबर है. कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करने को लेकर तमाम गाइडलाइंस का गंभीरता से पालन किया गया.

ये भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर आई तो बिहार में नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी: स्वास्थ्य मंत्री

बता दें कि बिहार सरकार (Bihar Government) द्वारा लगातार लोगों को एहतियात बरतने की हिदायत दी जा रही है. बिहार में पिछले 24 घंटे में 8 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 111 है. रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत तक पहुंच चुका है.

इधर, कोरोना को लेकर बिहार सरकार अगस्त महीने के अंत तक फुलप्रूफ तैयारी का दावा कर रही है. इसे लेकर सरकार ने टीकाकरण अभियान भी तेज कर दिया है. बिहार की अनुमानित आबादी करीब 13 करोड़ है. 18 साल से अधिक उम्र के लोगों की संख्या 8 करोड़ से अधिक है. 8 करोड़ वयस्कों में से अब तक करीब 1,95,90,415 को ही टीका लगा है. वहीं, करीब 36,59,901 लोगों को दूसरा डोज लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.