ETV Bharat / state

महंगाई, बेरोजगारी के साथ विधायकों की पिटाई पर बिहार सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

author img

By

Published : Jul 24, 2021, 12:05 PM IST

Updated : Jul 25, 2021, 11:27 AM IST

बिहार विधानसभा का मानसून सत्र (Monsoon Session) सोमवार से शुरू हो रहा है. इस सत्र के काफी हंगामेदार होने की संभावना है. विपक्ष एक तरफ सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति पर काम कर रहा है तो दूसरी तरफ सरकार विपक्ष के सवालों के जवाब देने की तैयारी में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर.

भाकपा माले की सरकार को घेरने की तैयारी
भाकपा माले की सरकार को घेरने की तैयारी

पटना: सोमवार से बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के मानसून सत्र (Monsoon Session) की शुरुआत हो रही है. इस सत्र के काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं. महंगाई, बेरोजगारी के साथ बजट सत्र के दौरान विधायकों की हुई पिटाई मामले को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है. भाकपा माले के विधायक सत्येंद्र कुमार (MLA Satyendra Kumar) ने कहा कि सरकार को इन सभी मुद्दों पर जवाब देना होगा. हम जनहित के मुद्दों को उठाते रहेंगे.

ये भी पढ़ें- 26 से विधानमंडल का मानसून सत्र, सुचारू संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने की बैठक

मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. इसे लेकर भाकपा माले के विधायक सुरेंद्र कुमार ने कहा है कि सरकार विकास के जो दावे कर रही हैं वो सभी खोखली हैं. सच्चाई यह है कि ग्रामीण इलाकों में विकास कहीं दिख नहीं रहा है. ग्रामीण इलाकों में आज भी सड़कें टूटी-फूटी हुई हैं. समय से पहले बारिश ने ग्रामीण इलाकों की सड़कों की जर्जर हालात कर दी है.

'जब इन सड़कों के निर्माण को लेकर सरकार के अधिकारियों से बात करने पर वे पैसे की कमी को वजह बताते हैं. शिक्षा, कृषि ,बेरोजगारी, महंगाई जैसे अन्य मुद्दों को लेकर हम इस बार भी सरकार को घेरने का काम करेंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे. राज्य में सरकार द्वारा जो विकास करने का दावा किया जा रहा है, वह विकास कहां है. 'नीतीश सरकार में जिस तरह से विधायिका को कमजोर करने और अफसरशाही बढ़ाने की कोशिश हो रही है. इसे आम लोग भी समझ रहे हैं. नीतीश कुमार को जनता ने मैंडेट नहीं दिया है. ' : सुरेंद्र कुमार, विधायक, भाकपा माले

ये भी पढ़ें- हरियाणा में पांव पसारने की जुगत में नीतीश, ओम प्रकाश चौटाला से की बात

ये भी पढ़ें- बजट सत्र के दौरान विधानसभा में हंगामा मामला, कई विधायकों पर गिर सकती है गाज

इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि बजट सत्र के दौरान पुलिस विधेयक को लेकर सदन के अंदर पुलिसकर्मी और विधायकों के बीच हुई हाथापाई को लेकर सरकार ने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है. उसमे डीएम और एसपी पर करवाई चाहिए. अध्यक्ष ने जिस तरह से पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है. वह ठीक नहीं है, हम इसका भी जवाब सदन में सरकार से मांगेंगे. देखने वाली बात होगी कि मानसून सत्र के दौरान सदन के अंदर और बाहर का दृश्य क्या होता है.

ये भी पढ़ें- 'विधायकों से बदसलूकी हुई उन्हें जूतों से मारा गया फिर भी सिर्फ 2 सस्पेंड'

ये भी पढ़ें- बदसलूकी पर 121 दिन बाद कार्रवाई, सवाल- इजाजत देने वालों पर एक्शन कब?

Last Updated : Jul 25, 2021, 11:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.