ETV Bharat / state

Rohtas News: अनामिका कुमारी फिर बनीं डेहरी अंचल की सीओ, एडीएम की उपस्थिति में दिया योगदान

author img

By

Published : Jul 28, 2023, 11:07 PM IST

रोहतास की सीओ अनामिका कुमारी फिर दिया योगदान
रोहतास की सीओ अनामिका कुमारी फिर दिया योगदान

रोहतास के डेहरी सीओ के रूप में अनामिका कुमारी ने योगदान दिया है. अंचल कार्यालय डेहरी में एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद की उपस्थिति में नव पदस्थापित सीओ पुरेंद्र कुमार ने अनामिका कुमारी को सीओ का प्रभार सौंप दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा राजस्व विभाग द्वारा किए गए सभी तबादले को रद्द करने के बाद हटाये गये सीओ की फिर से याेगदान कराया जा रहा है. शुक्रवार को पुनः अनामिका कुमारी ने डेहरी सीओ के रूप में योगदान दिया. जबकि तबादले के बाद कैमूर जिला के चैनपुर से डेहरी अंचल में योगदान देने वाले सीओ पुरेंद्र कुमार को अनामिका कुमारी को डेहरी सीओ का प्रभार देने के बाद पुनः चैनपुर अंचल लौट गए.


ये भी पढ़ें: Rohtas CO ने दो निजी दुकानों को कराया कब्जामुक्त, व्यवसायी को दस साल के बाद मिला न्याय

रोहतास की सीओ अनामिका कुमारी फिर दिया योगदान: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते मंगलवार को राजस्व विभाग द्वारा किए गए सभी तबादले को रद्द कर दिया था. जिसके बाद विभागीय निर्देश के आलोक व जिला पदाधिकारी के निर्देश के उपरांत शुक्रवार को अंचल कार्यालय डेहरी में एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद की उपस्थिति में पुरेंद्र कुमार ने अनामिका कुमारी को सीओ का प्रभार सौंप दिया है. बताते चलें कि भूमि सुधार व राजस्व मंत्री आलोक मेहता ने बीते 30 जून को बिहार में बड़े पैमाने पर राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारियों का तबादला किया था. जिसके बाद सीओ अनामिका कुमारी ने नव पदस्थापित सीओ पुरेन्द्र कुमार को अपना प्रभार सौंप दिया था.

चार सौ से ज्यादी अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग हुई थी: दरअसल, 30 जून 2023 को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक मेहता की ओर से चार सो से ज्यादा अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की गई थी. सीएम नीतीश कुमार के आदेश के बाद इसे एक झटके में रद्द कर दिया गया है. 30 जून की रात सीओ, राजस्व पदाधिकारी और चकबंदी पदाधिकारियों की भारी पैमाने पर ट्रांसफर पोस्टिंग हुई थी. बताया जा रहा है कि इसमें बड़े पैमाने पर खेल हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.