ETV Bharat / sports

बिहार में पहली बार स्टेट यूथ लीग की शुरुआत, 2 जून को फाइनल मुकाबला - Bihar State Youth League

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 22, 2024, 9:03 AM IST

Bihar State Youth League: पाटलिपुत्र खेल मैदान में बिहार स्टेट यूथ लीग की शुरुआत की गई है. इस खेल प्रतियोगिता में अंडर 15 और अंडर 17 के खिलाड़ी शामिल होंगे. इस प्रतयोगिता के शुरू होने के बाद खिलाड़ियों में उत्साह है.

बिहार स्टेट यूथ लीग
बिहार स्टेट यूथ लीग (ETV Bharat)

पटना: पाटलिपुत्र खेल परिसर में बिहार में पहली बार होने वाली फुटबॉल के बिहार स्टेट यूथ लीग का शुभारंभ हुआ है. यह आयोजन 21 मई से 2 जून तक चलेगा. इसमें अंदर 15 और अंदर 17 फुटबॉल टीम शामिल होगी. खेल की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान अभिषेक यादव ने खिलाड़ियों से मिलकर की.

बिहार में पहली बार फुटबॉल स्टेट यूथ लीग
बिहार में पहली बार फुटबॉल स्टेट यूथ लीग (ETV Bharat)

बिहार स्टेट यूथ लीग की शुरुआत: इस प्रतियोगिता में कुल 13 टीमों के बीच यह मुकाबला होगा और 2 जून को पाटलिपुत्र खेल परिसर में दोनों आयु वर्ग का फाइनल मुकाबला होगा. फुटबॉल भारतीय टीम पूर्व कप्तान अभिषेक यादव ने बीएसएसए और इंपीरियल की टीम के खिलाड़ियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया और दोनों टीम के बीच मुकाबला शुरू हुआ.

पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेल शुरू
पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेल शुरू (ETV Bharat)

खेल में 13 टीम शामिल: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण डीजी रविंद्रण संकरण ने बताया कि बिहार में पहली बार फुटबॉल के बिहार स्टेट यूथ लीग का आयोजन किया जा रहा है. इसमें अलग-अलग फुटबॉल क्लब की कुल 13 टीमें हिस्सा ले रही हैं. प्राधिकरण की टीम भी इसमें हिस्सा ले रही हैं. अंडर 17 में 11 टीम तथा अंडर 15 में कुल 6 टीम है कुछ टीम दोनों आयु वर्ग में खेल रही है. यह लीग सिर्फ बालक वर्ग के अंडर 15 और अंडर 17 आयु वर्ग के लिए है.

2 जून को होगा फाइनल मुकाबला
2 जून को होगा फाइनल मुकाबला (ETV Bharat)

"अंडर 15 लीग मैच मनोज कमलिया स्टेडियम पटना सिटी में होगा और अंडर 17 आयु वर्ग के मैच पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेला जाएगा और दोनों का फाइनल 2 जून को पाटलिपुत्र खेल परिसर में होगा. आज के परिपेक्ष में बिहार में खेल एक आंदोलन रूप लेने लगा है इसलिए यहां हर खेल में बिहार के युवा बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं."- रविंद्रण संकरण, डीजी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण

राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे चयनित खिलाड़ी: रविंद्रण संकरण ने बताया कि इस फुटबॉल लीग से चुने गए प्रतिभावान खिलाड़ी भविष्य में राज्य की ओर से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए देखे जाएंगे. खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध और प्रयास का परिणाम है कि आज बिहार में विभिन्न खेलों की राज्य स्तरीय और राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित की जा रही है.

खिलाड़ियों की हौसला अफजाई: बिहार स्टेट यूथ लीग के प्रारंभिक मैच में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अभिषेक यादव बिहार आज खेल प्राधिकरण के महानिदेशक खेल प्राधिकरण सचिव बिहार एथलेटिक संघ के सचिव बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव और कई अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: खिलाड़ियों के लिए नीतीश सरकार ने खोला खजाना, बिहार खेल छात्रवृत्ति योजना 2024 को मिली मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.