ETV Bharat / state

बिहार में 23 जिलों की 136 निकायों में मतदान जारी, BJP सांसद निशिकांत दुबे ने भागलपुर में डाला वोट.. पढ़ें 10 बड़ी खबरें...

author img

By

Published : Dec 28, 2022, 9:01 AM IST

आज 23 जिलों की 136 नगर निकायों के लिए बिहार में मतदान (Nagar Nikay Chunav) हो रहा है. 61 लाख 94 हजार 826 मतदाता 11 हजार 127 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. वोटिंग को लेकर तमाम जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. नतीजे 30 दिसंबर को आएंगे. पढ़ें पूरी खबर, पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें...

top ten news of bihar
top ten news of bihar

1. Bihar Nagar Nikay Chunav LIVE: 23 जिलों की 136 निकायों में मतदान जारी, 5 बजे तक होगी वोटिंग
आज 23 जिलों की 136 नगर निकायों के लिए बिहार में मतदान (Nagar Nikay Chunav) हो रहा है. 61 लाख 94 हजार 826 मतदाता 11 हजार 127 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. वोटिंग को लेकर तमाम जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. नतीजे 30 दिसंबर को आएंगे. पढ़ें पूरी खबर-

2. शराबबंदी पर जागरुकता को लेकर यात्रा पर निकलेंगे CM नीतीश, इस दिन बेतिया से करेंगे शुरुआत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एक बार फिर से यात्रा पर निकलने वाले हैं. सीएम सचिवालय से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार 5 जनवरी को अगले साल पश्चिम चंपारण के बेतिया से यात्रा की शुरुआत करेंगे. जहरीली शराब से मौत के बाद सीएम ने पूरे बिहार में घूमकर लोगों को शराबबंदी के फायदे बताने का फैसला लिया है. उनकी यह 14वीं यात्रा होगी.

3. Bihar Nagar Nikay Chunav: गोड्डा के BJP सांसद निशिकांत दुबे ने भागलपुर में डाला वोट
भागलपुर नगर निगम चुनाव में सांसद निशिकांत दुबे (MP Nishikant Dubey) ने वार्ड नंबर 20 के राजकीय सारो साहुन कन्या मध्य विद्यालय में सबसे पहला मतदान किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जितना विकास भागलपुर का होना चाहिए था वह नहीं हो पाया है.

4. कटिहार में रफ्तार का कहर, दो बाइक की टक्कर में महिला मौत
कटिहार में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Katihar) में एक महिला की मौत हो गई है. तेज रफ्तार से आ रही दो बाइक की सीधी टक्कर में यह हादसा हुआ है. महिला को अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

5. मुजफ्फरपुर में रहस्यमयी तरीके से गायब डिप्टी मेयर प्रत्याशी घर लौटे, पूछताछ में जुटी पुलिस
मुजफ्फरपुर में वोटिंग (Voting In Muzaffarpur) से पहले उप मेयर प्रत्याशी रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए. आधी रात तक जब घर नहीं लौटे तो परिजनों में अनहोनी की आशंका सताने लगी. हालांकि देर रात डिप्टी मेयर प्रत्याशी घर लौट आए. पढ़ें पूरी खबर.

6. अजय तिवारी हत्याकांड में दो लाइजनर गिरफ्तार, अब पुलिस को शूटर की तलाश
वैशाली में अजय तिवारी हत्याकांड (Ajay Tiwari murder case in Vaishali) में पुलिस ने दो लाइजनर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल हत्या को अंजाम देने वाला शूटर पुलिस की गिरफ्त से से बाहर है. शूटर की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

7. गाना आगरा के पेठा पर पल्लवी गिरी के ठुमके लूट रहे महफिल, शिल्पी राज की मधुर अवाज ने सॉन्ग में भरी मिठास
सुपरसिंगर शिल्पी राज का नया गाना (Shilpi Raj new song) आगरा के पेठा पटना में मंगलवार को रीलीज किया गया. ये गाना लोगों के दिलो-दिमाग में मिठास भरने वाला है. आगरा के पेठा एक मस्ती भरा सॉन्ग है और यह एक दम साफ सुथरा गाना है.

8. सिवान में वोटिंग से पहले गोलीबारी, बदमाशों ने चेयरमैन प्रत्याशी को मारी गोली
सिवान में बदमाशों ने वोटिंग से पहले चेयरमैन प्रत्याशी को गोली (Firing In Siwan) मारकर घायल कर दिया. घटना आंदर थाना क्षेत्र की है. वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं, घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

9. नवादा में दूसरे के दरवाजे पर चला गया बछड़ा तो हुआ बवाल, मारपीट में पिता-पुत्र घायल
नवादा में गाय का बछड़ा खुलकर दूसरे के दरवाजे पर पहुंच जाने का मामला इतना तूल पकड़ा कि दो पक्षों के बीच जमकर बवाल (Fight over cows calf in Nawada) हुआ. अब आलम ये है कि जिस परिवार के घर का बछड़ा खुलकर दूसरे के घर गया था, उनकी पिटाई कर दी गई. अब दोनों अस्पताल में भर्ती है. जानिए क्या है पूरा मामला...

10. Bihar Corona Update: 24 घंटे में 53,104 लोगों की जांच, मिले 12 नए केस
बिहार में कोरोना का विस्फोट जारी है. गया 5 और नया मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है. ये पांचों कोरोना संक्रमित गया के ही निवासी बताए जाते हैं. इससे पहले आरटीपीसीआर जांच में 12 विदेशी पॉजिटिव मिले थे. इस तरह से कुल संक्रमितों की संख्या 17 पहुंच गई है. (corona explosion in gaya)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.