ETV Bharat / state

अजय तिवारी हत्याकांड में दो लाइजनर गिरफ्तार, अब पुलिस को शूटर की तलाश

author img

By

Published : Dec 28, 2022, 7:25 AM IST

वैशाली में अजय तिवारी हत्याकांड (Ajay Tiwari murder case in Vaishali) में पुलिस ने दो लाइजनर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल हत्या को अंजाम देने वाला शूटर पुलिस की गिरफ्त से से बाहर है. शूटर की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में अजय तिवारी हत्याकांड
वैशाली में अजय तिवारी हत्याकांड

अजय तिवारी हत्याकांड में गिरफ्तारी

वैशाली: हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के मदारपुर में हुए चर्चित अजय तिवारी हत्याकांड (Ajay Tiwari murder case ) में दो लाइजनर की गिरफ्तारी के बावजूद भी शूटर अब तक पुलिस की पहुंच से दूर है. घटनास्थल पर मिले सीसीटीवी वीडियो के आधार पर शूटर की पहचान कर ली गई है. इस हत्याकांड में लाइनर की भूमिका निभाने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना बीते शनिवार को सुबह तब हुई थी, जब अजय तिवारी अपने किराना दुकान के काउंटर पर बैठे हुए थे और दो अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी थी. जिसमें मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. इस मामले में एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से कई अहम सुराग जुटाए है. मृतक की पत्नी पिंकी देवी के बयान पर चार नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पढ़ें-फहरान हत्याकांड का खुलासाः पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन नाबालिग को पकड़ा

दो लाइजनर गिरफ्तार: मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सबसे पहले सदर थाना क्षेत्र के चकाईमा के रहने वाले अर्जुन राय को गिरफ्तार किया था. अर्जुन राय से पूछताछ और निशानदेही के बाद अगले दिन नामजद आरोपी पवन राय की भी गिरफ्तारी की गई थी. इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इनसे पूछताछ कर घटना में शामिल अन्य आरोपियों की जानकारी हासिल कर ली है. जिसके बाद से अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जिसमें मुख्य रूप से गोली चलाने वाले दोनों शूटर शामिल है जिसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन गई है. बताया गया कि मृतक की पत्नी ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें सदर थाना क्षेत्र के चकाईमां और मदारपुर के रहने वाले आरोपियों से विवाद की बात बताई जा रही है. शराबबंदी से पहले एक आरोपी और अजय तिवारी के पार्टनर होने की बात भी बताई जा रही है. बाद में एक हत्याकांड में मुख्य आरोपी जेल चला गया था. जिसमें कुछ महीनों पहले ही वह जेल से बाहर आया था.

रुपए और जमीन के विवाद में हुई हत्या: बता दें कि रुपए और जमीन के विवाद में कुछ दिनों पूर्व पंचायती भी हुई थी और अजय तिवारी ने कुछ रुपए दिए थे. बावजूद मुख्य आरोपि की ओर से अजय तिवारी को धमकी दी जाती थी. जेल से निकलते ही सबसे पहले अजय तिवारी को निशाना बनाने की बात मुख्य आरोपी कही जा रही थी, ऐसी जानकारी पुलिस को दी गई है. वहीं पुलिस गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की अजय तिवारी हत्याकांड में लाइजनर की भूमिका थी. वहीं घटना का मुख्य आरोपी और एक अज्ञात व्यक्ति दुकान में घुसा था तभी दोनों ने अजय तिवारी पर गोलियां चलाई थी. इस विषय में वैशाली एसपी मनीष ने बताया कि अजय तिवारी हत्या के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वही पुलिस बहुत जल्द फरार चल रहे अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी.

"सदर थाना अंतर्गत मदारपुर में एक घटना हुई थी, जिसके बाद टीम का गठन किया गया. 4 नामजद ओर एक अज्ञात पर मामला दर्ज हुआ है जिसमें 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एफएसएल टीम को बुलाया गया था जिसने मौका ए वारदात से सुबूत इकट्ठा किया था. पीड़ित पक्ष के द्वारा भी बताया गया था और टीम भी कार्य कर रही है. शीघ्र ही सभी लोगों को अरेस्ट कर लिया जाएगा. हत्या की वजह पूर्व से चली आ रही दुश्मनी बताई जा रही है. इसमें एक व्यक्ति जेल से छूटकर भी आया था." -मनीष वैशाली एसपी

पढ़ें-मसौढ़ी में मुकेश हत्याकांड का खुलासा, जिगरी दोस्त ही निकला कातिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.