ETV Bharat / state

गोपालगंज में CM नीतीश की सुरक्षा में बड़ी चूक, देखें बिहार की दस बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 28, 2022, 9:05 PM IST

Top Ten News of Bihar
Top Ten News of Bihar

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार पहुंचे सीएम नीतीश कुमार को भारी विरोध हुआ है. कई युवक उनके गाड़ी के सामने लेट गए. ये युवक विरोध क्यों कर रहे थे इसका अभी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल इसे सीएम नीतीश की सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है.

1. गोपालगंज में CM नीतीश की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले के सामने लेट गए युवक, चार गिरफ्तार
बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार पहुंचे सीएम नीतीश कुमार को भारी विरोध हुआ है. कई युवक उनके गाड़ी के सामने लेट गए. ये युवक विरोध क्यों कर रहे थे इसका अभी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल इसे सीएम नीतीश की सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है.

2. रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ी गंगा, पटना में खतरे के निशान से ऊपर बहाव, देखें VIDEO
पटना में गंगा का जलस्तर डेंजर लेवल पार कर गया है. गंगा किनारे बसे कई इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इस कारण लोगों के सामने भोजन, पीने का पानी, शौचालय, पशु चारा सहित कई तरह की समस्याएं पैदा हो गई. पढ़े पूरी खबर..

3. बेगूसराय में 132 लोग गिरफ्तार, शराब पीने और बेचने के आरोप में उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई
बेगूसराय में शराब कारोबार को लेकर 132 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. राज्य मुख्यालय के आदेश पर इन दिनों शराब पीने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

4. महागठबंधन के नेता बोले, नीतीश तेजस्वी सरकार में पहली नौकरी सुशील मोदी को ही मिली
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और राजद प्रवक्ता मनोज झा ने भाजपा सांसद सुशील मोदी पर हमला बोला है. बढ़ें पूरी खबर..

5. देसी शराब पीने से अधेड़ की हुई मौत, कुछ घंटे में ही गलने लगा शव
जमुई में जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है. इस सबंध में सदर एसडीपीओ ने बताया किभाटचक गांव में शराब पीने से अधेड़ की मौत की सूचना नहीं मिली है. परिजनों ने भी इसकी जानकारी नहीं दी है, इसके बावजूद टाउन थाने की पुलिस मामले की जांच करेगी. पढ़ें पूरी खबर...

6. बक्सर में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर रेल मंत्री से मिले बीजेपी नेता रंजन तिवारी
भाजपा नेता रंजन तिवारी ने बक्सर में राजधानी ट्रेक के ठहराव की मांग को लेकर Rail Minister Ashwini Vaishnaw से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान रेल मंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाया. पढ़ें पूरी खबर..

7. सुशील मोदी को सीएम नीतीश का संदेश, रोज कुछ बोलिए ताकि सरकार गिरे और पद मिले
गोपालगंज में स्वर्गीय पूर्व मंत्री सुभाष सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में बिहार के CM Nitish Kumar पहुंचे. जहां उन्होंने राज्यसभा सासंद सुशील मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वो बिहार सरकार जल्दी गिरा दीजिये ताकि उन्हें कोई फिर से पद मिल जाये. अब बेचारे कुछ बोल रहे हैं तो उन्हें रोज बोलना चाहिए.

8. बाहुबली नेता और बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र यादव पर सुशील मोदी हमलावर, एक एक कर खोला चिट्ठा
बिहार में आपराधिक छवि के नेताओं को लेकर भाजपा हमलावर है. राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि सुरेंद्र यादव जैसे आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल हैं. बिहार को विशेषकर शर्मसार किया है.

9. बोले चिराग, मैं मौसम वैज्ञानिक का बेटा हूं, ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली
बिहार की राजनीति में अस्थिरता के बादल मंडरा रहे हैं. इन्ही को देखकर बिहार के सियासी मौसम वैज्ञानिक दावा कर रहे हैं कि महागठबंधन सरकार भी ज्यादा दिन नहीं चलने वाली. जल्द ही बिहार में मध्यावधि चुनाव होने तय है. पढ़ें पूरी खबर

10. इंडिया पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर पटना के रेस्टोरेंट में लाइव स्ट्रीमिंग के इंतजाम, जानिए क्या है व्यवस्था
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में आज T 20 क्रिकेट का महामुकाबला खेला जा रहा है. रविवार का दिन है और शाम के समय मैच है, इसलिए लोगों का मैच देखने के लिए उत्साह भी चरम पर है. लोगों के वीकेंड को शानदार बनाने के लिए पटना के कई रेस्टोरेंट और कैफे में भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के महामुकाबला के लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की गई है. पूरे 3:30 घंटे चलने वाले मैच के लिए खाने-पीने के स्पेशल पैकेज के साथ रेस्टोरेंट्स और कैफे संचालकों ने लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की है. जिसमें कई जगह पर प्रोजेक्टर के माध्यम से बड़े स्क्रीन पर लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है तो कई जगह पर बड़े टेलीविजन स्क्रीन पर मैच का लाइव स्ट्रीमिंग किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.