बेगूसराय में 132 लोग गिरफ्तार, शराब पीने और बेचने के आरोप में उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई

author img

By

Published : Aug 28, 2022, 7:34 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 8:33 PM IST

Liquor Ban Case In Begusarai

बेगूसराय में शराब कारोबार को लेकर 132 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. राज्य मुख्यालय के आदेश पर इन दिनों शराब पीने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में 132 लोगों को गिरफ्तार किया (132 Peoples Arrested In Begusarai) गया है. उत्पाद विभाग की ओर से शराब औप बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया (Liquor Ban Case In Begusarai ) है. 2 दिनों के भीतर यह कार्रवाई की गई है. इनमें 39 लोगों पर शराब पीने का और 93 लोगों पर शराब बनाने और बेचने का आरोप है. बेगूसराय उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश (Begusarai Excise Superintendent Avinash Prakash) ने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर शराबबंदी कानून को लेकर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है.


पढ़ें-यह है शराबबंदी वाला बिहार, हाथ में शराब, मुंह में पैसा और सामने बार बालाओं के ठुमके

"मुख्यालय के निर्देश पर विशेष अभियान के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 132 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिनमें 93 लोगों पर शराब बनाने और बेचने का आरोप है. 39 लोगों को शराब पीने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. अग्रिम कार्रवाई के बाद सभी को कानूनी प्रक्रिया के तहत जेल भेजा जाएगा."-अविनाश प्रकाश, उत्पाद अधीक्षक

निर्दोश लोगों के गिरफ्तार करने का आरोपः वहीं उत्पाद विभाग की ओर से विशेष छापेमारी अभियान में कई निर्दोष छात्र और स्थानीय लोंगों को गिरफ्तार किये जाने को लेकर स्थानीय महिलाओं ने विरोध-प्रदर्शन भी किया. पकड़े गये अधिकांश आरोपियों के परिजनों का कहना है कि घर में घुसकर पुलिस ने जबरन गिरफ्तार किया गया है, जबकि उन लोगों का शराब के किसी मामले से कोई वास्ता नहीं है. प्रदर्शन कर रही महिलाओं का आरोप है कि शराबबंदी कानून की आड़ में पुलिस बर्बरता पर उतारू है और निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर रही है. जबकि जिले के हर एक क्षेत्र में शराब बनाई भी जा रही है और बेची भी जा रही है.

विरोध में कुछ देर रखा गया सड़क जामः पकड़े गये लोगों को छुड़वाने के लिए परिजनों ने कुछ देर के लिए एसएच- 55 को भी जाम कर दिया था. बाद में लोगों ने स्वतः जाम को खाली कर दिया. बेगूसराय उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने निर्दोष लोगों के पकड़े जाने के आरोप गलत बताया. अधीक्षक ने बताया कि यदि ऐसी कोई शिकायत मिलती है और जांच के बाद यदि कोई भी व्यक्ति निर्दोष साबित होते हैं तो उन्हें छोड़ दिया जाएगा और ऐसे मामलों के लिए दोषी कर्मियों पर कार्रवाई भी की जाएगी.

पढ़ें-सरकार बदलते ही बदले सुर..RJD के मंत्री बोले.. सिर्फ बिहार से नहीं पूरे विश्व से शराब खत्म करना है

Last Updated :Aug 28, 2022, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.