ETV Bharat / city

महागठबंधन के नेता बोले, नीतीश तेजस्वी सरकार में पहली नौकरी सुशील मोदी को ही मिली

author img

By

Published : Aug 28, 2022, 6:36 PM IST

JDU
JDU

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और राजद प्रवक्ता मनोज झा ने भाजपा सांसद सुशील मोदी पर हमला बोला है. बढ़ें पूरी खबर..

पटनाः सीएम नीतीश कुमार की ओर से एनडीए का साथ छोड़ महागठबंधन के नेतृत्व में सरकार बनते ही भाजपा सांसद सुशील मोदी आक्रमक हैं. उनके बयानों पर आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि सुशील मोदी सुलझे हुए इंसान हैं और इन्हीं सब चीजों में उलझे रहते (Mahagathbandhan Leaders Attack On Sushil Modi) हैं. इसलिए बीजेपी से दरकिनार हो गए हैं. ये बातें पटना में जदयू प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही.

पढ़ें-सुशील मोदी को सीएम नीतीश का संदेश, रोज कुछ बोलिए ताकि सरकार गिरे और पद मिले

"नीतीश-तेजस्वी की सरकार ने नौकरी की बात की तो पहली नौकरी सुशील मोदी को ही मिला है. वे सिन से गायब थे अब सुबह-सुबह टाइट होकर मीडिया के सामने बैठ जाते हैं. हम लोगों ने उनको रोजगार दे दिया है और इसके लिए उन्हें हमरी सरकार को धन्यवाद देना चाहिए."- मनोज झा, राजद प्रवक्ता


"सुशील मोदी जो अलाप कर रहे हैं, उससे कुछ नहीं होने वाला है. नीतीश कुमार में महागठबंधन की आस्था है और मजबूती से यह सरकार चलेगी."-उमेश कुशवाहा, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष

सुशील मोदी नारद मुनि टाइप करना चाहते हैंः मनोज झा ने कहा कि सुशील मोदी नारद मुनि टाइप करना चाहते हैं. वह होगा नहीं. अविश्वास पैदा करना चाहते हैं लेकिन इस गठबंधन की बुनियाद स्नेह और विश्वास पर टिका है. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच ही नहीं जमीन तक गठबंधन है. और जब जमीन तक गठबंधन होता है तो सुशील मोदी जैसे लोगों के बयान से कुछ नहीं होता है.

2015 और 2022 में अंतर हैः 2015 में भी जदयू राजद के गठबंधन के सवाल पर मनोज झा ने कहा 7 सालों में बहुत कुछ बदला है. 7 वर्ष में आजादी के बाद इंस्ट्यूशन को खत्म होते देखा है. इन 7 वर्षों में तानाशाही रवैया देखा है. 7 वर्ष में इतिहास को करवट लेते देखा है. 15 और 22 में ही अंतर है.

पढ़ें-CBI के छापे पर एक जुट हुआ महागठबंधन, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साधा बीजेपी पर निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.