ETV Bharat / state

TOP 10 @9PM: 'वार्ड में भूंजा बेच रहे फेरीवाले', जानें बिहार की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Mar 29, 2022, 9:00 PM IST

TOP TEN NEWS OF BIHAR
बिहार की बड़ी खबरें

पटना का पीएमसीएच देश के सबसे बड़े अस्पतालों में शुमार है, वहां लापरवाही की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो सोचने पर मजबूर कर देती है कि आखिर प्रबंधन इतना लापरवाह कैसे हो सकता है. दरअसल, जिस वार्ड में ट्रीटमेंट के बाद इमरजेंसी के मरीज को शिफ्ट किया जाता है, वहां फेरीवाले बेरोकटोक भूंजा बेचते (Sale of Bhoonja in PMCH Ward) नजर आते हैं. खास बात ये है कि इसी जगह जूनियर डॉक्टर गर्दन में आला लटकाकर मरीजों के स्वास्थ्य की जांच भी करते हैं.

'वार्ड में भूंजा बेच रहे फेरीवाले'... तस्वीरों ने खोली बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल
पटना का पीएमसीएच देश के सबसे बड़े अस्पतालों में शुमार है, वहां लापरवाही की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो सोचने पर मजबूर कर देती है कि आखिर प्रबंधन इतना लापरवाह कैसे हो सकता है. दरअसल, जिस वार्ड में ट्रीटमेंट के बाद इमरजेंसी के मरीज को शिफ्ट किया जाता है, वहां फेरीवाले बेरोकटोक भूंजा बेचते (Sale of Bhoonja in PMCH Ward) नजर आते हैं. खास बात ये है कि इसी जगह जूनियर डॉक्टर गर्दन में आला लटकाकर मरीजों के स्वास्थ्य की जांच भी करते हैं.

BJP विधायक ने की बिहार में 'योगी मॉडल' लागू करने की मांग, कहा- 'एनकाउंटर से ही अपराधियों के मन में भरेगा खौफ'
जेडीयू नेता दीपक कुमार मेहता की हत्या (JDU Leader Shot Dead In Danapur) के बाद बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर राजनीति गरमा गई है. इसी बीच बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार ने बिहार में योगी मॉडल को जरूरी बताया है. उनका कहना है कि 'अपराधियों के मन में खौफ भरने के लिए योगी मॉडल लागू करने के सिवा कोई चारा नहीं बचा है.'

पटना HC का बेतिया में नवनियुक्त कर्मचारियों को नोटिस, कर्मियों को मात्र साक्षात्कार के आधार पर हुई थी नियुक्ति
पटना हाईकोर्ट ने बेतिया में नवनियुक्त कर्मचारियों को नोटिस जारी (Patna HC Issues Notice to Newly Appointed Employees in Bettiah) किया है. हाईकोर्ट ने पश्चिमी चम्पारण, बेतिया के 53 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर दायर की गई याचिका पर सुनवाई की. कोर्ट ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए सभी नवनियुक्त चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दिया.पढ़ें पूरी खबर...

नीतीश को मछुआरों के 'जाल' में फंसने का डर, कहीं इसलिए तो नहीं मुकेश सहनी की बर्खास्तगी को BJP के मत्थे डाला!
वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पशुपालन मंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया लेकिन सीएम ने ये कार्रवाई बीजेपी से लिखित अनुशंसा लेने के बाद की है, ऐसा पहली बार ऐसा हुआ. हालांकि पहले भी नीतीश कुमार ने कई मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया है, उसमें बीजेपी के मंत्री भी शामिल रहे हैं लेकिन कभी अनुशंसा लेने की जरूरत नहीं पड़ी. शायद सीएम यह मैसेज देने की कोशिश कर रहे हैं कि सहनी को उन्होंने बीजेपी के कहने पर हटाया है. इसके पीछे की वजह यह मानी जा रही है कि कहीं मल्लाह समाज उनसे नाराज ना हो जाए. पढ़ें रिपोर्ट...

दानापुर में JDU नेता दीपक मेहता की शवयात्रा में उमड़े लोग, दोनों बेटों के आने के बाद गमगीन हुआ माहौल
पटना से सटे दानापुर में जेडीयू नेता दीपक कुमार मेहता की हत्या (JDU Leader Deepak Kumar Mehta) कर दी गई थी. मंगलवार को उनके दोनों बेटों के पहुंटने के बाद उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें भारी जनसैलाब उमड़ा. उनकी शवयात्रा को पुलिस प्रोटेक्शन में निकाला गया. पढ़ें पूरी खबर..

BJP में शामिल तीनों विधायकों ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, जल्द होगा नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार!
हाल में ही वीआईपी के तीन विधायक बीजेपी में शामिल (Three VIP MLA join BJP) हुए थे. अब मंगलवार को तीनों ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. माना जा रहा है कि वीआईपी से नाता तोड़कर बीजेपी में आने का तीनों विधायकों का फैसला भीतरखाने कुछ बड़ी डील के आधार पर हुआ है. इसमें मंत्रिमंडल में जगह देना भी शामिल है. इसी को लेकर विधायकों ने नड्डा से मुलाकात की है.

नवगछिया गेट मैन मर्डर केस: सिगरेट पीने के लिए नहीं दिये पैसे तो मारी गोली, पुलिस ने किया खुलासा
भागलपुर पुलिस ने गेट मैन मुकेश कुमार मंडल मर्डर केस (mukesh Kumar mandal murder case in Bhagalpur) की मिस्ट्री सुलझा दी है. मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा कि कुछ युवकों ने सिगरेट के लिए मुकेश से पैसे मांगे थे और पैसे नहीं देने पर उसकी हत्या कर दी गई थी. पढे़ं पूरा मामला..

पूर्णिया में 25 लाख की स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल से लाई गई थी खेप
पूर्णिया में जलालगढ़ थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 600 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार (4 Smugglers Arrested with Smack in Purnea) किया है. तस्करों के पास से बरामद स्मैक पश्चिम बंगाल से पूर्णिया लायी जा रहा थी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पूर्णिया में दिनदहाड़े छिनतई की वारदात, अलग अलग इलाकों में महिला से छीना चेन और मोबाइल
पूर्णिया में झपट्टामार बदमाशों का गिरोह सक्रिय (Miscreants Gang Active In Purnia) हो गया है. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में ये घटना को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार को बदमाशों ने एक छात्रा का जहां मोबाइल छीन लिया वहीं एक महिला के गले से चेन छिनकर फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

PMCH में A और AB+ ब्लड की किल्लत से मरीज हलकान, रक्तदान में आई कमी बनी वजह
पटना के पीएमसीएच के ब्लड बैंक (PMCH Blood Banks Struggling With Shortage Of Blood) में इन दिनों ए और एबी पॉजिटिव ब्लड की कमी चल रही है. ऐसे में यहां भर्ती मरीजों को ही खून उपलब्ध करवाना अस्पताल प्रबंधन के लिए चुनौती बन गया है. लोगों से रक्तदान करने की अपील की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.