ETV Bharat / state

TOP 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 5:22 PM IST

TOP 10 @5 PM
TOP 10 @5 PM

बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के परिजनों को ठेका मिलने पर बिहार में गरमाई सियासत... पटना में सड़क पर उतरे बीएसएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे चिराग पासवान... भगवान श्रीराम के अस्तित्व पर मांझी के द्वारा सवाल उठाए जाने पर बिहार में राजनीतिक पारा गर्म... टॉप टेन न्यूज में पढ़ें अन्य महत्वपूर्ण खबरें...

डिप्टी सीएम के बहाने तेजस्वी ने नीतीश को दिखायी 'आंख', तो जेडीयू बताने लगी 'औकात'
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर पलटवार करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष की इतनी राजनीतिक औकात नहीं कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर भ्रष्टाचार (Corruption) के आरोप लगा दें. हालांकि तारकिशोर प्रसाद को लेकर (Tarkishore Prasad) को लेकर उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया.

साला... दामाद... बहू सबको ठेका... आरोप डिप्टी सीएम पर... तेजस्वी के निशाने पर CM नीतीश
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के साला, दामाद, बहू को सरकारी नल-जल योजना का ठेका दिये जाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला और कई सवाल उठाए.

जल संसाधन विभाग में करप्शन को लेकर राजद ने CM को लिखा पत्र
राजद नेता शक्ति यादव ने मुख्यमंत्री को लिखा हुआ पत्र जारी किया है जिसमें मुख्यमंत्री से जल संसाधन विभाग से संबंधित एक गंभीर मामले की जांच कराने की मांग की गई है. इस मामले पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि जो लोग खुद भ्रष्टाचार की गंगा बहाते रहे हैं वह दूसरों पर क्या आरोप लगाएंगे.

धर्म के ठेकेदारों वाले ट्वीट पर BJP का चौतरफा हमला, कहा- वोट बैंक की राजनीति कर रहे मांझी
बिहार में स्कूली शिक्षा के सिलेबस में धर्म की शिक्षा को शामिल करने की मांग जो उठी उसे लेकर विवाद गहराता जा रहा है. धर्म की पढ़ाई के नाम पर मांझी का विवादित बयान बीजेपी के लिए नाकाबिले बरदाश्त साबित हुआ और बीजेपी ने मांझी को आड़े हाथों लिया. अब ये लड़ाई वोट बैंक की राजनीति तक पहुंच गई है

प्रदर्शन कर रहे BSCC अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे चिराग, कहा- एक और घोटाले की तैयारी में है सरकार
साल 2014 में बीएसएससी के द्वारा निकाली गई बहाली प्रक्रिया को सात साल बाद भी पूरी नहीं किए जाने के विरोध में हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. लोजपा सांसद चिराग पासवान भी उनके समर्थन में उतर आए. क्या कुछ कहा पढ़िए पूरी खबर...

मामूली विवाद में नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या, आक्रोशितों ने शव के साथ थाना घेरा
रोहतास के शिवसागर थाना क्षेत्र में मछली मारने के विवाद में एक नबालिग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद लोगों ने शव के साथ थाने का घेराव किया. इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की. पढ़ें पूरी खबर..

नशे में धुत ऑटो ड्राइवर ने बाइक को मारी टक्कर, एक की दर्दनाक मौत, दूसरे की हालत गंभीर
नवादा में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के कादिरगंज ओपी थाना क्षेत्र में नशे में धुत टेंपो चालक ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

गया के दो प्रखंडो में कल होगा पंचायत चुनाव, जिला मुख्यालय से मतदानकर्मी रवाना
बिहार पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं. गया जिला मुख्यालय से मतदानकर्मीयों को पोलिंग बूथों पर भेजा चुका है. बूथों पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

ग्वालपाड़ा उप डाकघर गबन केस: करोड़ों का घपला करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई शुरू, गिर सकती है गाज
मधेपुरा में डाक विभाग में करोड़ों का गोलमाल हुआ है. इस मामले में अब कार्रवाई शुरू हो गई है. घपले में शामिल कर्मियों पर अब बर्खास्तगी की गाज भी गिरने वाली है. आरोपियों पर थाने में केस दर्ज किया गया था, फिलहाल सभी आरोपी जमानत पर बाहर हैं.

गंगा के जलस्तर में कमी के बाद पटना में कौटिल्य विहार जहाज परिचालन फिर से शुरू
गंगा के जलस्तर में कमी होने के बाद एक बार फिर से बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (Bihar State Tourism) के जहाज एमवी कौटिल्य विहार का परिचालन शुरू हो गया है. लोग गंगा की लहरों की सैर का फिर से मजा लेने लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.