ETV Bharat / state

गंगा के जलस्तर में कमी के बाद पटना में कौटिल्य विहार जहाज परिचालन फिर से शुरू

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 4:09 PM IST

गंगा में बोटिंग शुरू
गंगा में बोटिंग शुरू

गंगा के जलस्तर में कमी होने के बाद एक बार फिर से बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (Bihar State Tourism) के जहाज एमवी कौटिल्य विहार का परिचालन शुरू हो गया है. लोग गंगा की लहरों की सैर का फिर से मजा लेने लगे हैं.

पटना: राजधानी में गंगा के जलस्तर (Ganga Water Level In Patna) में कमी आने के बाद एक बार फिर से पटना के गांधी घाट से राज्‍य पर्यटन विकास निगम (Bihar State Tourism) के जहाज एमवी कौटिल्य विहार (MV Kautilya Bihar) का परिचालन शुरू हो गया है. लंबे समय बाद दर्शक फिर से जहाज पर सवार होकर गंगा की लहरों की सैर करते दिखे. बता दें कि पिछले दिनों में गंगा के जलस्तर में काफी वृद्धि होने के बाद प्रशासन ने जहाज के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी.

इसे भी पढ़ें : पटना के 'मरीन ड्राइव' से गंगा नदी का अद्भुत नजारा, जिसे देख आप भी यहां जाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे

वहीं अब जब धीरे-धीरे गंगा का जलस्तर कम गया है. अब लोग जहाज में बैठकर गंगा की लहरों की सैर का मजा लेने लगे हैं. साथ ही साथ लोग सरकार द्वारा बनाए गए गंगा पाथवे का भी लोग अब पूरी तरह लुत्फ उठा रहे हैं. लंबे समय से बंद एमवी कौटिल्य विहार (पानी जहाज) का परिचालन शुरू हो गया. इसकी क्षमता एक बार में 30 से 32 लोगों की है. दिन के 11 से शाम पांच बजे तक 150 रुपये का टिकट लेकर गंगा की लहरों पर सैर कर सकते हैं.

देखें वीडियो

जहाज का परिचालन करने वाले मास्टर कैप्टन सिद्धार्थ शंकर ने बताया कि गंगा का जलस्तर कम होने के बाद फिर से पर्यटन विभाग के द्वारा अब गंगा की सैर करायी जा रही है. अब गंगा का जलस्तर काफी कम हो गया है. जिससे अब खतरा भी नहीं है. एमवी कौटिल्य विहार (पानी जहाज) गांधी घाट से खुलकर 45 मिनट में कृष्णा घाट व काली घाट पर जाता है. वापस बड़हड़वा घाट, लॉ कालेज, रानी व गुलबी होते हुए गांधी सेतु तक जाता है. वहां से फिर वापस गांधी घाट जाता है.

कैप्टन सिद्धार्थ शंकर ने बताया कि अभी तो फिलहालत भीड़ काफी कम है, लेकिन शनिवार और रविवार को काफी भीड़ होती है. जिसमें हम लोग 5 से 6 फेरी लगाते हैं. घूमने आने वाले लोग काफी मस्ती भी करते हैं. सोमवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन इस जहाज से गंगा की लहरों की सैर की जा सकती है.

ये भी पढ़ें : गंगा नदी पर बन रहे दो मेगा प्रोजेक्ट लेटलतीफी का शिकार.. फिर भी कंपनी पर मेहरबान है सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.