ग्वालपाड़ा उप डाकघर गबन केस: करोड़ों का घपला करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई शुरू, गिर सकती है गाज

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 4:29 PM IST

ग्वालपाड़ा उप डाकघर में करोड़ों का गबन

मधेपुरा में डाक विभाग में करोड़ों का गोलमाल हुआ है. इस मामले में अब कार्रवाई शुरू हो गई है. घपले में शामिल कर्मियों पर अब बर्खास्तगी की गाज भी गिरने वाली है. आरोपियों पर थाने में केस दर्ज किया गया था, फिलहाल सभी आरोपी जमानत पर बाहर हैं. पढ़ें पूरी खबर-ग्वालपाड़ा डाकघर में करोड़ों का गबन, घोटाला करने वालोंं पर हो सकती है कार्रवाई

सहरसा/मधुबनी: बिहार के मधुबनी में डाक विभाग (Gwalpara Post Office) में करोड़ों का गोलमाल (Scam) हुआ है. इस मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है. गोलमाल में शामिल कर्मियों पर अब बर्खास्तगी की गाज गिर सकती है. इन लोगों पर पहले थाने में केस दर्ज किया गया था. फिलहाल सभी आरोपी जमानत पर हैं. जांच में ये मामला सामने आया था कि मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा उप डाकघर में जब सीबीएस नहीं हुआ था, उस समय कर्मियों ने मिलकर करोड़ों का गोलमाल किया था.

ये भी पढ़ें- 'बिहार में टीचर बनना है तो 8 लाख घूस दो'...रिश्वत मांगने वाले BEO का ऑडियो वायरल

सूत्रों के मुताबिक गोलमाल में शामिल कर्मी डाकघर में फर्जी खाता खोलकर उसमें राशि जमा कर देते थे. इसके बाद उसकी निकासी कर ली जाती थी. एक दर्जन से अधिक फर्जी खाते खोले गए थे. इन अकाउंट से लाखों की राशि जमा की गई और निकाली गई. विभाग के मुताबिक सीबीएस होने से पहले डाककर्मी द्वारा गोलमाल किया गया. जबकि रिपोर्ट प्रधान डाकघर को सही तरीके से दी जाती थी.

बताया जा रहा है कि इसी तरह से ग्वालपाड़ा उपडाकघर से करोड़ों की राशि का गबन किया गया. तत्कालीन उपडाकपाल संजीव कुमार और ग्रामीण डाक सेवक शंभू कुमार रजक समेत अन्य ने करोड़ों रुपए गबन किए. ये मामला उजागर होते ही दोनों डाककर्मियों ने कुल 30 लाख 76 हजार की रकम सरकारी खाते में जमा किया. विभागीय अधिकारी इस प्रयास में थे कि किसी तरह गबन की गई पूरी राशि सरकारी अकाउंट में जमा करा ली जाए. अब तक 1.86 करोड़ रुपए की राशि जमा नहीं की गई.

ग्वालपाड़ा उप डाकघर में खोले गए फर्जी खाते में से अब भी करीब एक दर्जन खाते फ्रीज हैं. इन खातों में भी 20 लाख रुपए से अधिक की राशि जमा हैं. इस मामले में पूर्वी अनुमंडल सहरसा के डाक निरीक्षक संतोष रोशन के आवेदन पर ग्वालपाड़ा थाना में जून, 2018 में केस दर्ज कराया गया था, जिसमें अन्य कर्मियों का भी नाम सामने आया था.

इस केस की जांच कर रहे सहरसा के डाक अधीक्षक राजीव रंजन ने हमारे ईटीवी भारत के संवाददाता को बताया कि दो करोड़ से अधिक की राशि गबन करने का मामला है. अब भी एक करोड़ 86 लाख रुपए बचा हुआ है. गबन मामले में विभागीय स्तर से जांच की गई है. इस मामले में कुछ कर्मियों पर कार्रवाई भी हुई है. जांच रिपोर्ट विभागीय अफसरों को भेजा गया है. वरीय अधिकारियों के आदेश से इन कर्मियों को बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी. इधर विभागीय सूत्रों से पता चला है कि इस मामले की जांच सीबीआई से भी करवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.