ETV Bharat / state

पटना शहर से दूर हुआ बस स्टैंड, अब आपको जाना होगा रामाचक बैरिया, देना होगा इतना किराया

author img

By

Published : Jul 31, 2021, 6:13 PM IST

पटना के मीठापुर बस स्टैंड (Mithapur Bus Stand) से बसों का परिचालन पूरी तरह रोक दिया गया है. अब बसें रामाचक बैरिया स्थित पाटलिपुत्र बस स्टैंड (Patliputra Bus Stand) से खुलेंगी. पढ़ें पूरी खबर..

patna latest news
patna latest news

पटना: पटना शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए बिहार सरकार ने मीठापुर बस डिपो (Mithapur Bus Stand) से वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है. अब रविवार से रामाचक बैरिया (Ramachak Bairiya) में बनाये गए नए बस स्टैंड से परिचालन शुरू होगा. इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें- हड़ताल: आज से पटना का मीठापुर बस स्टैंड बंद, बैरिया ISBT पर जाने को तैयार नहीं बस मालिक

मीठापुर बस डिपो की बजाय अब रामाचक बैरिया में बनाये गए नए बस स्टैंड से रविवार से परिचालन शुरू हो जाएगा. मीठापुर से बसों के परिचालन बंद होने के बाद यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. तो वहीं व्यवसायिक वाहन चालकों की चांदी हो गई है. शहर के किसी भी स्थान को जाने के लिए अब यात्रियों को दोगुना किराया देना पड़ेगा.

यहां से बैरिया ले जाने के लिए 30 रुपये किराया ले रहे हैं. पहले किराया 20 रुपये था. अनिसाबाद से बैरिया का 40 रुपये लगेगा. राजाबाजार से बैरिया जाने के लिए ऑटो चेंज करना पड़ेगा.- उमेश कुमार, ऑटो चालक

मीठापुर बस डिपो से बसों के परिचालन पर जिला प्रशासन की तरफ से रोक लगा दी गई है. 1 अगस्त से अब सरकार द्वारा बनाए गए रामाचक बैरिया में नए बस स्टैंड से बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा. इसको लेकर बस चालकों ने विरोध किया है.

देखें रिपोर्ट

हमारा काउंटर बैरिया बस स्टैंड के अंदर है. हमें कितना किराया वसूलना है इसका चार्ट लगा दिया गया है. 20 रुपये बस स्टैंड का किराया और 30 रुपये पटना जंक्शन का किराया लेना है लेकिन कुछ लोग मनमानी कर रहे हैं.- प्रकाश गुप्ता, ऑटो चालक

ये भी पढ़ें- LIVE VIDEO: बिना बारिश अचानक फल्गु नदी में आया सैलाब, आसपास के लोग हैरान

ऑटो चालकों का कहना है कि शहर के किसी भी जगह से नया बस स्टैंड जाने के लिए दो बार ऑटो पकड़ना होगा. साथ ही किराया भी डबल देना होगा. पटना जंक्शन से नया बस स्टैंड तक ऑटो से जाने में 40 रुपये किराया देना होगा, या फिर मीठापुर से नया बस स्टैंड तक का किराया 30 रुपये देना होगा.

वहीं यात्रियों का कहना है कि एक तो शहर से नए बस स्टैंड तक जाने के लिए डायरेक्ट ऑटो नहीं है. दो से तीन जगह ऑटो पकड़ने पड़ रहे हैं. तब जाकर रामाचक बैरिया नया बस स्टैंड के पास पहुंचा जा सकता है. अब बस पकड़ने के लिए दोगुना किराया भी देना पड़ रहा है.

हम समस्तीपुर से आ रहे हैं. बैरिया जाने में बहुत समस्या है. हमें तो मालूम भी नहीं था कि बस स्टैंड बदल दिया गया है. मनमाना किराया वसूला जा रहा है.- दीपक कुमार, यात्री

वहीं राजाबाजार से नया बस स्टैंड जाने पर 70 रुपये किराया चुकाना पड़ेगा. गांधी मैदान से नया बस स्टैंड तक जाने में 60 रुपये किराया लगेगा. फिलहाल यात्रियों की परेशानी का फायदा कुछ ऑटो चालक उठा रहे हैं और मनमाना किराया वसूला जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सांसद ललन सिंह बने JDU के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री बने RCP सिंह का इस्तीफा

दिल्ली से आ रहे हैं समस्तीपुर जाना है. किराया बहुत लिया जा रहा है. दिक्कत तो हो ही रही है. अब मीठापुर से बैरिया जाना है. ऑटो ड्राइवर किराया बहुत ज्यादा मांग रहे हैं पर मजबूरी है क्या कर सकते हैं.- विजय कुमार, यात्री

बता दें कि करोड़ों रुपए की लागत से सरकार ने रामाचक बैरिया में नए स्मार्ट बस डिपो का निर्माण करवाया है. जहां पर हर जिले के लिए बस मिलेगी. शहर से बाहर नया बस डिपो बन जाने के बाद शहर से जाम से निजात तो जरूर मिलेगा. लेकिन यात्रियों की परेशानी ज्यादा बढ़ गई है.

वैसे यात्री जिनके पास निजी साधन नहीं है और उन्हें बस पकड़ने के लिए रामाचक बैरिया जाना है तो उन्हें समय से पहले ही घर से निकलना होगा. साथ ही उन्हें डबल किराया भी देना होगा क्योंकि सरकार द्वारा जो नया बस स्टैंड बनाया गया है वह स्टैंड शहर से काफी दूर है.

यात्रियों की परेशानी और किराए को लेकर अभी तक जिला प्रशासन की तरफ से कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है. लेकिन पुराने बस डिपो को बंद करने के लिए फरमान जिला प्रशासन की तरफ से जारी कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.